
कोरिया के इस तहसीलदार ने किया पूरे संभाग का नाम रोशन..मिला सर्वश्रेष्ठ AERO का पुरस्कार..
अनूप बड़ेरिया
निर्वाचन प्रक्रिया में वर्ष 2021 के लिए सरगुजा संभाग में सर्वश्रष्ठ AERO का पुरस्कार बैकुण्ठपुर में पदस्थ तहसीलदार मनहरण सिंह राठिया को दिया जाएगा । मुख्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ की ओर से जारी पत्र के अनुसार हर वर्ष 25 जनवरी को प्रदेश स्तर पर दिए जाने वाले पुरस्कारों की श्रेणी में AERO श्रेणी का पुरस्कार जो कि प्रदेश के 5 संभागों में अलग-अलग दिया जाता है, सरगुजा संभाग से तहसीलदार बैकुंठपुर मनहरण सिंह राठिया को प्रदान किया जाएगा । श्री राठिया को यह पुरस्कार वर्ष 2021 में उनके द्वारा किए गए बेहतर निर्वाचन कार्य को देखते हुए प्रदान किया जा रहा है। कोविड-19 प्रोटोकॉल को देखते हुए इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम जो रायपुर में आयोजित किया जाता था,इस बार ऑनलाइन तरीके से आयोजित किया जाएगा, जिसमे यह पुरस्कार वर्चुअल तरीके से प्रदान किया जाएगा ।





