
मदरसा अहमदिया साबिरिया मे मनाई जाएगी योंमे जम्हूरिया …..ये होंगे खास अतिथि …
रायगढ़।
हर साल की तरह इस साल भी कोविड-19 का पालन करते हुए मदरसा अहमदिया साबिरिया मधुबन पारा मैं योंमे जम्हूरिया( गणतंत्र दिवस) मनाई जाएगी। 26 जनवरी को सुबह 10:00 बजे मदरसा अहमदिया साबिरिया में शिक्षाविद मनीष सिंह जी झंडा फहराएंगे। इस मौके पर समाजवादी चिंतक, जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा के सचिव वासुदेव शर्मा ट्रेड यूनियन काउंसिल के संयोजक गणेश कछवाहा, गुरुसिंह सभा रायगढ़ के पूर्व अध्यक्ष सरदार गुरविंदर घई जी, भूमि विकास बैंक के पूर्व प्रबंधक बांसुरी वादक पंडित आर पी तिवारी, क्षेत्रीय सचिव भारतीय स्टेट बैंक ऑफिसर यूनियंस रायगढ़ संजय एक्का , मस्जिद गरीब नवाज के पेशइमाम मौलाना इफ्तेखार आलम साबरी और हाफिज अताउननबी साबरी साहब की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। पंडित आर पी तिवारी द्वारा देशभक्ति पूर्ण गीत पर बांसुरी वादन एवम सूफी गायक सरवर हुसैन के द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति, मदरसा के बच्चों के द्वारा देश भक्ति गीतों के प्रस्तुति के बाद ” संविधान और वर्तमान परिवेश ” विषय पर विमर्श किया जाएगा। मदरसा अहमदिया साबिरिया के सदर शेख कलीमुल्लाह वारसी नायब सदर हाजी शेख मुबस्सिर हुसैन साबरी, हाजी शेख अब्दुल्लाह साबरी, सेक्रेटरी कलीम बख्श खजांची हाजी गुलाम रसूल खान साबरी ,लीगल एडवाइजर गुलाम रहमान खान, प्रवक्ता शेख अतहर हुसैन साबरी, मोहम्मद हारिस साबरी अखलाक खान ,अली अहमद साबरी ,रफीक खान साबरी हिदायत खान साहिल खान, शेख मोहम्मद अतीक साबरी, इमरान गोलू, शेख उबेदुल्ला आदि ने कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए मदरसा अहमदिया साबिरिया के गणतंत्र दिवस प्रोग्राम में शिरकत की गुजारिश की है।