♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

अवैध शराब सप्लाई करने वाले 8 तस्कर हुए गिरफ्तार

रायगढ़, 24 फरवरी 2022/ एक्साईज कमिशनर  निरंजनदास और रायगढ़ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने फैक्ट्री ईलाके में शराब की अवैध तस्करी पर रोकथाम के लिये स्टेट और डिवीजन फ्लाईंग स्क्वाड को जिले की टीम के साथ सघन कार्यवाही करने निर्देशित किया है। सहायक आयुक्त आबकारी श्री प्रकाश पाल ने ए.डी.ई.ओ.रमेश अग्रवाल को अवैध शराब बनाकर तस्करी करने के बड़े अड्डो पर प्रतिदिन कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। आबकारी टीम द्वारा समन्वय बनाकर घरघोड़ा क्षेत्र के छर्राटांगर और तराईमाल गांव में कार्यवाही करते हुए अवैध शराब के 08 प्रकरणों में कुल 252 लीटर शराब जप्त की गई। मौके पर शराब बनाने के लिये तैयार 2000 किलोग्राम लाहन से लगभग 2000 लीटर शराब बनाने की तैयारी पाई गई। लाहन से शराब बनाकर आरोपी बेचने के फिराक में थे जिसे आबकारी दल ने नष्ट कर दिया। आठों आरोपियों को ज्युडिशीयल मजिस्ट्रेट के कोर्ट मेें प्रस्तुत किया गया, कोर्ट ने 14 दिनों के न्यायिक हिरासत पर रायगढ़ जेल भेजने का आदेश दिया।
ज्ञात है कि ग्राम छर्राटांगर में ज्ञानराम, उद्धवराम, नरेश कुमार और उचित राम के घरों की विधिवत तलाशी ली। महिला सिपाहियों ने ज्ञान के घर के किचन में एक मोबिल वाली बाल्टी में भरा 20 लीटर शराब छुपा कर रखा पाया गया। उद्धव के घर से 30 लीटर साईज वाले दो प्लास्टिक के नीले ड्रमों में भरी 60 लीटर शराब बरामद की गई, रोहित और उचित के घर से दो-दो पीले 15 लीटर साईज के डिब्बो में भरी कुल 30-30 लीटर अवैध शराब गवाहों के समक्ष जप्त की गई। चारों घरों में मौके पर उपस्थित आरोपियां नरेश कुमार, देवकी, गौरीबाई, और नर्मदा से कुल 160 लीटर शराब बरामद होने पर आबकारी एक्ट की धारा के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।
इसके बाद टीम ग्राम तराईमाल पहुॅची और अवैध शराब की सूचना लेने के लिये एक छदम क्रेता को शराब खरीदने भेजा। छदम क्रेता ने इन्जोर, जयराम, मनोहर और माधव के घरों से महुआ शराब की बोतले खरीदकर टीम को दिखाया और बताया कि इनके घरों में भारी मात्रा में शराब रखी है। गवाहों को बुलाकर घरों की तलाशी प्रारंभ की गई, जिसमें माधव के घर से दो पीले 15 लीटर साईज के डिब्बों में भरी 30 लीटर अवैध शराब मिली। मनोहर के घर की तलाशी में आरक्षकों ने किचन में एक संदिग्ध चेम्बर बना हुआ पाया, जिसका ढक्कन हटाकर देखने पर उसमें 25 लीटर शराब छुपाकर रखा हुआ पाया। चेम्बर में 20 लीटर का एक डिब्बा और 5 लीटर का एक जेरिकेन में शराब भरकर आरोपी ने इस तरीके से ढककर छुपाई थी कि किसी को पता न चले। जयराम के घर से शराब से पूरा भरा हुआ नीले रंग के 30 लीटर वाले प्लास्टिक ड्रम जप्त किया गया। सिपाहियों ने इन्जोर के घर के सयन कक्ष में छुपाकर रखा हुआ 25 लीटर शराब से भरा हुआ नीला ड्रम जप्त किया।
पूंजीपथरा औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्रियां होने से शराब की भारी मात्रा की खपत होती है। इसका फायदा तराईमाल और छर्राटांगर के अवैध शराब बनाने वाले लम्बे समय से उठा रहे थे। तराईमाल गांव में शराब बिक्री कर रहे मनोहर, सुकमती, सोनमती और लक्ष्मीबाई के विरूद्ध प्रकरण कायम किया गया। उपरोक्त 08 प्रकरणों में कुल 252 लीटर शराब जप्त हुई, जिसे 1400 पाऊच में पैककर सत्तर हजार रूपये में तस्करों द्वारा फैक्ट्री ईलाके में सप्लाई करने की तैयारी थी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close