रेलवे स्टेशन से गायब हुआ रेल नीर का पानी … लोकल पानी सप्लायर रेलवे द्वारा अप्रूव पानी की जगह लोकल ब्रांड का पानी बेचने दबाव …. आखिर किसके शह पर चल रहा खेल…..इन्होंने दी चेतावनी नहीं हुई कार्रवाई तो होगा धरना प्रदर्शन…
रायगढ़।
रेलवे स्टेशन के कैंटीन में रेल नीर पानी गायब हो गया है मांग किये जाने पर भी नही मिलता। रेल नीर पर भी नहीं मिलता है बल्कि रेल नीर की जगह एक लोकल ब्रांड का एक छत्र राज चलता है। इस मामले में 10 दिन पहले शिकायत भी की गई थी तब स्टेशन मास्टर द्वारा इस पर कार्रवाई का झुनझुना थमा था।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार यहां एक लोकल पानी सप्लायर द्वारा रेल नीर ब्रांड वाली पानी बोतल बेचने नहीं दिया जा रहा है और इसके बदले लोकल ब्रांड की पानी कैंटीन में बिकवाया जा रहा है। युवा नेता कुलदीप नरसिंग ने बताया कि कैंटीन संचालकों को स्थानीय लोकल पानी सप्लायर द्वारा बल पूर्वक लोकल पानी बेचने दबाव बनाया जा रहा है। और रेल नीर पानी बेचने पर मारपीट की धमकी दी जा रही है। हाल ही में एक कैंटीन संचालक को लोकल ब्रांड पानी नहीं लेने की बात पर गाली गलौच व स्टेशन के बाहर आने पर देख लेने की धमकी भी दी गई थी। स्थानीय युवा नेता कुलदीप नरसिंग द्वारा इसकी शिकायत स्टेशन मास्टर को भी दी गई थी इस पर कहा गया था कि रेल नीर पानी ही बिकना है लोक ब्रांड का पानी बेचने नहीं देने की बात भी कही गई थी लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं कि गई है। बताया तो यह भी बताया जा रहा है कि लोकल पानी सप्लायर कोई पांडे है जो स्टेशन पर उसकी पैनी नजर होती है। बिलासपुर से जब कैंटीन संचालकों के लिए रेल नीर भेजा जाता है तब वह वहां भी पहुंच जाता है और रेल नीर द्वारा भेजी गई पानी उतारने नहीं दिया जाता है उतारने की कोशिश करने पर मारपीट तक कि जाती है।
अब सवाल यह उठता है कि जब कोई रेलवे का बड़ा अधिकारी जांच में आता है तो अनान फानन में सब जगह आपको रेल नीर दिखने लगेगा और जैसे ही अधिकारी गए नहीं कि रेल नीर की पानी बॉटल गायब हो जाती है और फिर उसी जगह लोकल ब्रांड वाली पानी सज जाती है। आखिर इन सबके पीछे कौन है जो पूरे खेल को संरक्षण दे रहा है बिना किसी संरक्षण के इतना बड़ा खेल हो ही नहीं सकता है इसे लेकर युवा नेता ने कहा है कि अगर रेलवे द्वारा अप्रूव पानी रेल नीर कैंटीनों में आपूर्ति सेवा बहाल नही की जाती है तो स्थानीय रेलवे प्रबन्धन के खिलाफ धरना प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा।
आपको यहां यह भी बता दें कि रेलवे द्वारा रेलवे स्टेशन क्षेत्र में सिर्फ रेल नीर पानी बॉटल बेचने की ही अनुमति है तो फिर रेलवे के अधिकारियों के आंखों में धूल झोंककर कैसे और किस तरह से लोकल ब्रांड की पानी बेची जा रही है खास बात ये है कि इसे निर्धारित से भी ऊंची दर पर बेची जा रही है और यह कैसे हो सकता है कि इस ओर रेलवे के अधिकारियों को नहीं दिखाई दे रहा है। अब देखना है कि ऊंट किस करवट बैठता है।