अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 100 से अधिक महिला सफाईकर्मियों को किया गया सम्मानित ….भाजपा नेता विकास केड़िया की अगुवाई में जिलें में पहली बार हुआ ऐसा गरिमामयी कार्यक्रम
रायगढ़ –
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भाजपा नेता विकास केड़िया की अगुवाई में नगर-निगम में कार्यरत 100 से अधिक महिला सफाईकर्मियों को श्रीफल देकर उनका माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया और घर व शहर में स्वच्छता बनायें रखने के लिए सभी महिला सफाईकर्मियों के प्रति विशेष आभार प्रकट किया गया।
सम्मान कार्यक्रम के दौरान वहाँ मौजूद गौशाला चौक स्थित मणिकंचन अवशिष्ट संग्रहण केंद्र में कार्यरत महिला सफाईकर्मियों को उनके संवैधानिक व सामाजिक अधिकारों के प्रति जागरूक भी किया गया। सम्मान पाकर महिला सफाई-कर्मियों ने कहा कि वे काफी खुश हैं और अपने आप को काफी गौरवान्वित व ऊर्जावान महसूस कर रही है।
कार्यक्रम में स्वच्छता दीदियों के द्वारा किये जाने वाले शहर की सफाई व उनकी कार्य के प्रति समर्पण की प्रशंसा करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता गुरूपाल भल्ला ने कहा कि आज महिला दिवस के अवसर पर अपनी बहनों को सम्मानित कर मैं स्वयं को सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। वहीं वरिष्ठ भाजपा पार्षद व पूर्व निगम सभापति सुभाष पाण्डेय ने कहा कि किसी घर व समाज की बुनियाद तभी मजबूत व सुन्दर होती हैं जब वहाँ महिलाओं को बराबरी का दर्जा देते हुए सम्मान दिया जाता हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता व अग्रसेन सेवा संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गोयल ने अपने भाषण में कहा कि जब हम किसी एक महिला अथवा नारी-समुदाय का सम्मान करते हैं तो हम वास्तव में पूरे समाज व अपनी सनातन संस्कृति का सम्मान करते हैं जो नारी शक्ति को सर्वोपरि स्थान देती हैं। वहीं भाजपा महिल-मोर्चा की वरिष्ठ सदस्य व पूर्व जिला महामंत्री शोभा शर्मा ने कहा कि महिलाओं के आत्मनिर्भर हुए बिना कोई समाज व देश आत्मनिर्भर नहीं हो सकता हैं।
तो भाजपा महिला मोर्चा की नगराध्यक्ष मेहरुन्निशा ने कहा कि घर हो या शहर उसे साफ रखने में नारी शक्ति की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण होती है। भाजपा नेत्री बीना चौहथा ने अपने भाषण में कहा कि आज हर क्षेत्र में महिलाएं, पुरुषों से कंधा मिलाकर बराबरी में चल रही हैं हमें उन्हें बस सुरक्षित माहौल देने की जरूरत हैं। तो भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष ज्ञानेश्वर सिंह गौतम ने कहा कि महिलाओं में अपने कार्य के प्रति ईमानदारी व समर्पण की भावना अद्भुत होती हैं जिससे हम सभी को सबक लेने की जरूरत हैं।
आज के इस सम्मान कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन की अहम जिम्मेदारी का बख़ूबी निर्वाहन युवा भाजपा नेता शशिभूषण चौहान द्वारा किया और कार्यक्रम की समापन पर वरिष्ठ भाजपा नेता डिग्रीलाल साहू द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
स्वच्छता दीदियों के सम्मान में आज भाजपा नेता विकास केड़िया द्वारा रखें गए इस गरिमामयी कार्यक्रम के दौरान मुख्य रुप से पूर्व जिला महामंत्री गुरुविंदर घई,रमेश छपारिया, अफरोज डायमंड, जुटमिल मंडल महामंत्री मुक्तिप्रसाद, ज्ञानु मोदी, भाजपा नगर संवाद प्रमुख कृष्णा किशोर केसरवानी, अंकित मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी भाजयुमो जिला रायगढ़, ओमकार तिवारी प्रचार प्रसार प्रमुख भाजयुमो जिला रायगढ़, ,अंकुर गोरख और आकाश शर्मा नगर उपाध्यक्ष भाजयुमो रायगढ़, गौरव गोयल जिला कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो जिला रायगढ़,अनिल कटियार, दुर्गेश मालाकार महामंत्री भाजयुमो पुसौर,रितेश जैन,नरेंद्र महंत,अंकित श्रीवास, महिला मोर्चा नगर उपाध्यक्ष मेघा जाटवर, महिला मोर्चा नगर मंत्री गीता दास, विजयलक्ष्मी चौहान, भावना सुमन,शीतल अग्रवाल, प्रीति मित्तल,अमर श्रीवास, राहुल श्रीवास,दीपक श्रीवास,राज साहू ,राहुल चौहान सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।