पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य
22 March 2022
रायगढ़, 21 मार्च2022/ भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जिले के पंजीकृत समस्त कृषकों को पीएम किसान पोर्टल में ई-केवाईसी करवाना 31 मई 2022 तक अनिवार्य कर दिया गया है। शासन द्वारा इस योजना का लाभ सही एवं पात्र कृषकों को देने एवं फर्जीवाड़े को रोकने हेतु ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य किया गया है। इस संबंध में उप संचालक कृषि श्री हरीश राठौर ने बताया कि जिले में इस योजना अंतर्गत 2 लाख 30 हजार किसान पंजीकृत है जिनमें से आज दिनांक तक केवल 10 हजार 906 किसानों का ई-केवाईसी हो गया है। इसके लिए https://fw.pmkisan.gov.in/ लिंक में पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी अपडेट के लिए आप्शन दे दिया गया है। अप्रैल 2022 में प्रदाय की जाने वाली किश्त का लाभ प्राप्त करने हेतु 31 मार्च 2022 तक आप स्वयं पीएम किसान पोर्टल में जाकर अपने आधार कार्ड नंबर का सत्यापन कर ई-केवाईसी कर सकते है या लोक केन्द्र सीएससी के माध्यम से भी सत्यापन कर ई-केवाईसी करा सकते है। शासन के निर्देशानुसार आधार कार्ड नंबर का सत्यापन एवं ई-केवाईसी कराने वाले कृषकों को पीएम किसान सम्मान निधि की आगामी किश्त की राशि प्रदाय की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे