
विधायक प्रकाश नायक ने कोकड़ीतराई जलाशय निर्माण का मामला विधानसभा में उठाया किसानों के हित में रायगढ़ विधायक ने एक बार फिर शासन का ध्यान आकृष्ट कराया
रायगढ़।किसानों के हित में मुद्दों को लेकर छाये रहने वाले रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक ने एक बार फिर विधानसभा सत्र के दौरान छा गये।इस बार उन्होंने रायगढ़ जिले के किरोड़ीमल नगर स्थित कोकड़ीतराई जलाशय निर्माण मामले को लेकर विधानसभा में अपना पक्ष रखते हुए शासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।विधानसभा सत्र के दौरान मंगलवार को रायगढ़ विधायक ने अपना पक्ष रखते हुए पूछा कि कोकड़ीतराई जलाशय का निर्माण कब एवं कितनी लागत से किया गया था?वर्तमान में इस जलाशय की स्थिति क्या है और इसके निर्माण में कितनी निजी शासकीय भूमि अधिग्रहित की गई थी?क्या अधिग्रहित की गई भूमि का सभी भू-स्वामियों को मुआवजा दिया जा चुका है,यदि नही तो क्यों?क्या जलाशय में अवैध अतिक्रमण,बिक्री,अवैध डंपिंग या अन्य किसी प्रकार की शिकायत जल संसाधन विभाग अथवा राजस्व विभाग को प्राप्त हुई है तो संबंधित लोगों के विरुद्ध क्या कार्यवाही की गई है।
ज्ञात रहे कि सन 1981 में कोकड़ीतराई जलाशय का निर्माण किया गया था।इस दौरान इसमें हुई लेट लतिथि व अन्य कारणों को लेकर यह जलाशय सुर्खियों में रहा।इस जलाशय के निर्माण में क्षेत्र के किसानों का जमीन अधिग्रहण किया गया था।इन भू-स्वामियों को जमीन का मुआवजा मिले और किसानों की स्थिति सुधर सके इसे लेकर रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक प्रयासरत है।विधानसभा सत्र के दौरान इस पुराने मामले को लेकर ध्यान आकृष्ट कराते हुए उन्होंने साबित किया कि किसानों के साथ किसी तरह का अन्याय नही होना चाहिए।