भुनेश साहू अभिनीत छत्तीसगढ़ी फिल्म “कुख्यात एक प्रेम कहानी” का पोस्टर लांच ……शताब्दी फिल्म प्रोडक्शन एवं नीरज श्रीवास्तव की यह अगली फिल्म दर्शकों …
रायपुर .
शताब्दी फिल्म प्रोडक्शन एवं नीरज श्रीवास्तव अगली फिल्म पेशकश एक्शन से भरपूर एक प्रेम कहानी फिल्म कुख्यात निर्माता शैलेश मिश्रा, ईश्वर चंद्रवंशी स्मृति श्रीवास्तव,लेखक-संवाद- निर्देशक- नीरज श्रीवास्तव व स्क्रीनप्ले नीरज श्रीवास्तव की है। इस फ़िल्म की पृष्ठभूमि बहुत ही जुदा है । आमतौर तौर पर छतीसगढ़ी फ़िल्मों का पसंदीदा प्लॉट होता है प्रेम , 6 गाने , थोड़ी कॉमेडी और थोड़ा सा एक्शन … लेकिन बक़ौल निर्देशक नीरज श्रीवास्तव इस फ़िल्म का प्लॉट इन सारे मिथकों को तोड़ देने वाला है । निर्देशक नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी पहली फ़िल्म में भी उन्होंने 4 सूरदास लोक कलाकारों के जीवन पर फ़िल्म बना डाली थी । इस बार उन्होंने फिर से कुछ नई कहानी का ताना – बाना बुना है । जिसे लॉक डाउन के वक़्त से कुछ महीने पहले ही स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दिया है । उन्होंने बताया कि लोग हँसने लगेंगे , जब मैं ये कहूँगा कि मैंने इस कहानी के एक नहीं , दो नहीं , तीन – तीन ड्राफ़्ट बना डाले और तीसरे ड्राफ़्ट के बाद आख़िरकार इस जुनूनी राइटर – डायरेक्टर को शांति मिली । आगे जब मैंने उनसे पूछा कि इस क़िरदार के लिए आपने हीरो भुनेश साहू को ही क्यूँ रिपीट किया तो उन्होंने बड़ी बेबाक़ी से उत्तर दिया कि भुनेश के साथ मेरी अच्छी – ख़ासी ट्यूनिंग है और वह ज़्यादा टाइम नहीं लेता है । भुनेश वन टेक आर्टिस्ट है । निर्देशक का भुनेश के प्रति इतना विश्वास देखकर काफ़ी अच्छा लगा । ये फ़िल्म क्या बवाल मचा सकती है , यह फ़िल्म की पहली झलक ( फ़र्स्ट पोस्टर लुक ) देखकर ही साफ़ पता चलता है कि यह कहानी कुछ ना कुछ तो इतिहास रचने वाली है ।