
विप्र फाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा का राजनांदगांव दौरा जोरदार हुआ स्वागत ,आने वाले समय के कार्यक्रमों की योजनाओं पर हुई चर्चा
विप्र फाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद रामचंद्र शर्मा का राजनांदगांव में प्रथम आगमन हुआ। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कचरू शर्मा से आशीर्वाद प्राप्त किए और जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा की अगुवाई में विप्र समाज के सदस्यों ने स्वागत किया।
स्वागत उद्बोधन में कचरू शर्मा जी ने विप्र फाउंडेशन की उपलब्धि को बताया। साथ ही समाज के अध्यक्ष मातादीन शर्मा , पूर्व अध्यक्ष रमेश पटाक आदि ने भी संबोधित किया । मुख्य अतिथि के रूप में विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष ने आज के समय के अनुसार विप्र समाज को चलने की सलाह दी और एक दूसरे का साथ देने , व्यापार व्यवसाय में जुड़ने की जरूरत को बताया। कार्यक्रम मे सभी ने भविष्य की योजनाओं पर विमर्श किया।