बड़ी खबर::बाइक चोर पकड़ाया…3 बाइक व 1 स्कूटी बरामद… कोरिया पुलिस की कार्रवाई…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार
प्रार्थी बाबु सिंह पिता बुटन सिंह निवासी शिवपुर कठौतिया पारा थाना चरचा मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी तीन माह पूर्व चरचा के राधेश्याम से उसका हीरो होण्डा सुपर स्पलेण्डर मोटर सायकल क्रं. सीजी 16 डी 4241 खरीदा था। जिसे दिनाँक 01. 05.2022 प्रतिदिन की तरह अपने घर के बाहर खडा किया था। जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। क्षेत्र मे वाहन चोरी की लगातार हो रही घटना को देखते हुये, पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देषन लगातार तलास पतासाजी दौरान संदेही आरोपी देवप्रसाद उर्फ अनिल पिता गोपाल सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम पतरापाली बैकुण्ठपुर को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किये जाने पर प्रकरण में चोरी गये हीरो होण्डा सुपर स्पलेण्डर मोटर सायकल क्रं. सीजी 16 डी 4241 कीमती करीबन 15000/ रू. को चोरी करना स्वीकार करते हुये उसके अलावा थाना चरचा क्षेत्र से अन्य चार वाहन
(1) हीरो ग्लैमर क्रं. सीजी 15 सी. एन. 1417 (2) हीरो ग्लैमर क्रं. सीजी 16 सी.जी. 9456
(3) काले रंग का टी. व्ही. एस. बिना नम्बर का
(4) स्लेटी रंग का होण्डा स्कुटी सोल्ड
को भी चोरी करना बताते हुये उक्त वाहन को चोरी कर अपने पास रखना बताने व बलरामपुर व सुरजपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बरामद कर आरोपी के विरूद्ध अपराध घटित करना प्रमाणित पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी चरचा अनिल साहू के मार्गदर्शन व सहा. उप निरी. अमर जायसवाल के नेतृत्व मे प्र.आर. 324 प्रेमलाल टोप्पो, आरक्षक 585 साकेत मरकाम, 426 वसीम रजा, 624 मधु राजवाडे, सैनिक 283 विकास सिंह, का विशेष योगदान रहा।