♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

याराना ग्रुप ने बनाया रिकॉर्ड… आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर 81 लोगो ने किया रक्तदान…18-60 वर्ष के लोगो का जज्बा…

जिला चिकित्सालय में याराना ग्रुप का शानदार मेगा रक्तदान शिविर सम्पन्न

अनूप बड़ेरिया

बैकुंठपुर// आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के याराना ग्रुप की अपील पर स्वस्फूर्त तरीके से 81 लोग रक्तदान करने के लिए आगे आए। आज जब भारत अपनी आजादी की हीरक जयन्ती के उल्लास से खुशियां मना रहा है। ऐसे में वीर बलिदानियों को याद करते हुए देशप्रेम के जज्बे के साथ युवाओं की टीम ने जिला चिकित्सालय में रक्तदान किया। इस आयोजन में युवाओं के साथ व्यापारी वर्ग, शासकीय सेवकों, अधिकारी कर्मचारियों के साथ बड़ी संख्या में लोकप्रिय चेहरे भी उत्साह से शामिल हुए। इसी वर्ष युवाओं की श्रेणी में शामिल हुए मात्र 18 वर्षीय सचिन द्विवेदी और लगभग 60 वर्षीय विजय जायसवाल ने भी अपना कीमती रक्त देकर सभी को प्रेरित किया।

 

15 अगस्त के सुअवसर पर याराना ग्रुप के इस अभिनव आयोजन में रक्तदान करने के लिए सर्वश्री शिवकुमार सिंह, प्रीतम बेक, राजीव गुप्ता, एम एल राय, राकेश सिन्हा, तरुण सिंह रघुवंशी, फैजल कमर, विश्वजीत सिंह, अनुभव राज, अनिल कुमार राजवाड़े, संदीप गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता गुल्लू, नरेंद्र नामदेव, भरत यादव , विनोद कुमार, नूतन कुमार साहू, मोहम्मद फिरोज अंसारी, चरचा शिवपुर के पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका अजीत लकड़ा, सन्तोष ओहदार, नीलाभ गुप्ता, प्रशांत जायसवाल, सुनील अग्रवाल, शुभम गुप्ता, पत्रकार अनूप बड़ेरिया, अनूप कुमार अग्रवाल, रोहित डबरे, विकास कुमार नामदेव, प्रदीप कुमार पाठक, अजय कुमार साहू, राजेश दुबे, फिरोज खान, आशीष डबरे, योगेश गुप्ता सुदीप अग्रवाल, अनुराग दुबे और रूद्र मिश्रा सहित अन्य जनो ने रक्तदान कर आयोजन को सफल बनाने में महती भूमिका निभाई।

इस अवसर पर श्री रणधीर सोनी, अनुराग दुबे, मनराखन शर्मा, महेश साहू, विकेश कुशवाहा, अंचल राजवाड़े सहित 35 से ज्यादा युवाओं ने भविष्य में भी आवश्यक होने पर रक्तदान के लिए अपनी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। याराना ग्रुप का उत्साह बढ़ाने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  रामेश्वर शर्मा ने सभी को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस आयोजन को सफल बनाने में ब्लड बैंक के अतर सिंह,  भोई जी सहित अन्य चिकित्सा स्टाफ पूरे समय उपस्थित रहे और सभी रक्तदाताओ के प्रति आभार जताया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close