♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

छात्र संगठन के नेताओ के आरोप प्रत्यारोप में बीच अब कूदे आशीष ताम्रकार और सीधा हमला रायगढ़ विधायक पर, लगा दिया ये बड़ा आरोप, सत्ता के इशारे पर कार्यवाही की बजाय वे न्याय पूर्ण कार्यवाही हो ….

 

 

 

नकाब लगाकर हमला छात्र राजनीति का घिनौना रूप :- आशीष ताम्रकार

कॉलेज परिसर में कांटे बोना विधायक प्रकाश को महंगा पड़ेगा

रायगढ़ :- पूर्व पार्षद आशीष ताम्रकार ने नकाब पहन कर दिनदहाड़े हमला किए जाने की घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि दशकों से दोनो दलों से जुड़े छात्र संगठन की राजनीति से ही शहर की राजनीति प्रभावित होती रही l वैचारिक मतभेद होने के बावजूद आपसी प्रेम सदभाव में कभी कमी नही आई l दोनो छात्र संगठनों की लड़ाई कभी सड़क से थाने तक नही पहुंची l आशीष ताम्रकार ने महाविद्यालयीन छात्र राजनीति से जुड़े सुभाषचंद्र पटनायक,हरमिंदर बग्गा,अमीचंद राहगीर, प्रभात त्रिपाठी का स्मरण दिलाते हुए कहा कि उस दौर की छात्र राजनीति महाविद्यालय में आपसी सहयोग से शुरू हुई l

इसके बाद दीनदयाल रतेरिया,दयाकिशन गर्ग,गोपाल सिंघानिया,महेंद्र खनूजा,सुरेश चौबे,जोगीराम बोंदिया,राधे आलुवाला,अनिल पांडे,राजकिशोर सिंह,परमजीत वासु,सुशील रतेरिया,बिल्लू टुटेजा,वृंदावन छत्रिय,बृजमोहन अग्रवाल , मुकेश जैन,रमेश गोयल,सुदीप पांडे,अनिल रतेरिया,कमल किशोर अग्रवाल,राजकुमार उपाध्याय, बेनुधर,खेमराज,जितेंद्र महंत,कुमार सिंह ठाकुर,छोटू नायक,सुनील गुरुदीवान,विजय सिंह ठाकुर,प्रशांत पांडे,मिलन मिश्रा,हरमीत घई,राजेश भारद्वाज,प्रदीप गर्ग,बलबीर शर्मा,सतपाल बग्गा,राजेश अग्रवाल, संजय खेमका,संजय थॉमस,जितेंद्र चोपड़ा,बलविंदर काकू,अनिल चिकू,उमेश अग्रवाल,बिहारी पटेल,विष्णु मित्तल,कविता मोदी,संजय कुशवाहा,बालेन्द्र सिंह,विवेक रंजन सिन्हा,आशीष ताम्रकार ,दया राम ध्रुवे ,राजेश पांडेय (गुड्डू ),राकेश पांडेय,लोकेश साहू, प्रवीण द्विवेदी,प्रदीप राठौर,सौरभ सराफ ,शशांक पांडेय ने अपने सहयोगात्मक रवैये से शहर वासियों के दिलो में अमिट छाप छोड़ी l कांग्रेस की सत्ता आते ही सबसे बड़े डिग्री कॉलेज में राजनैतिक छात्र संगठन के बढ़ते हस्तक्षेप ने पूरे माहौल को विषाक्त कर दिया l

कम नंबरों के बावजूद अपने परिचिति का एडमिशन करवाने के अनैतिक दबाव का विरोध अभाविप कर रही थी ताकि अधिक नंबर वाले छात्र प्रवेश से वंचित न हो सके l शांति पूर्वक कर रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई छात्र संगठन से जुड़े नेताओ ने हमला किया l ऐसे लोगो को सत्ता धारी दल से मिल रहे संरक्षण की वजह से अवांछित तत्वों का हौसला बढ़ गया l

नकाब पहन कर दिन दहाड़े हथियार से हमला किए जाने की घटना को आशीष ने सुनियोजित साजिश के तहत की गई घटना निरूपित किया l इसके पहले कॉलेज में छात्रों को मोटिवेट करने हेतु आयोजित कार्यक्रम में पूर्व आई एस ओ.पी.चौधरी के सामने भी हुज्जत बाजी की गई.!लोकतांत्रित ढंग से विरोध प्रदर्शन के दौरान भी कांग्रेस के जुड़े छात्र नेताओं द्वारा मारपीट की घटनाएं आए दिन की जा रही जिससे कॉलेज का शांत माहौल भी खराब हो रहा हैl डिग्री कॉलेज के सभी विवादो में एक ही ग्रुप के छात्र नेताओं का नाम आने से शहर आज भयभीत हो रहा।

स्थानीय विधायक का मौन प्रश्रय ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार है l जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय डिग्री कॉलेज में क्लास रूम की संख्या और व्याख्याता की भर्ती पे चिंता कर शीट बढ़ाने का प्रयास न कर के एन एस यू आई को आगे कर अपात्र छात्रों को प्रवेश कराना,माननीय विधायक की कार्य शैली से ही महाविद्यालय मे गुंडा तत्व माहौल खराब कर रहे है,शांत फिजा को खराब होने से बचाने के लिए समय रहते कदम उठाने आवश्यक है, प्रशासन से भी यह उम्मीद है कि सत्ता के इशारे पर कार्यवाही की बजाय वे न्याय पूर्ण कार्यवाही करें…।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close