
माता का जगराता व छत्तीसगढ़ी लोकगीत संगीत कार्यक्रम …रायगढ़ वाला राजा नितिन दुबे सुपरस्टार नाइट …जय शेरावाली, मैं कर नापत आंहु मां , ते आजबे ओ दाई झुपत झुपत, जानी-मानी गायिका शर्मिला विश्वास रहेंगी विशेष
रायगढ़।
नयागंज कोष्टापारा श्री राम जानकी मंदिर के पास श्री श्री बूढ़ी माई दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा नवरात्रि के छठवें दिवस पर कलश यात्रा कर मां दुर्गा की विधि विधान से पूजा कर मूर्ति स्थापना की जाएगी तत्पश्चात सप्तमी के दिन रविवार को छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार सिंगर नितिन दुबे का जगराता छत्तीसगढ़ी लोक संगीत का कार्यक्रम रात्रि 8:30 बजे से प्रारंभ होगा। इस कार्यक्रम में नितिन दुबे के द्वारा गाया जय जय शेरावाली, मैं कर नापत आंहु मां , ते आजबे ओ दाई झुपत झुपत, और छत्तीसगढ़ के सबसे प्रसिद्ध गीत रायगढ़ वाला राजा, चंदा रे, का तै रूप निखारे चंदैनी के अलावा और भी फेमस गीत के गायक है नितिन दुबे उनके साथी गायक शरद दास संजय चौहान व छत्तीसगढ़ रायपुर की जानी-मानी गायिका शर्मिला विश्वास जो कि छत्तीसगढ़ी गाना तोला दुर्गा कहो कि मां काली,पचरंगा तोर चुनरी हे रानी रे,हाय रे हाय मुनगाकाड़ी, नीलपरी, हाय रे मोर कोचाईपान, गुलमोहर सही मन लुबाए गोरी जैसे गीतों का गायन नितिन दुबे के साथ मिलकर गाया हुआ गीत इन दोनों जोड़ियों को छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध कर दिया है वो भी इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कर रही है इस कार्यक्रम में एंकरिंग का कार्य छत्तीसगढ़ के जाने-माने एंकर अतुल श्रीवास्तव द्वारा किया जाएगा उक्त कार्यक्रम संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग व श्री श्री बूढ़ी माई दुर्गा उत्सव समिति के सार्थक प्रयास किया जा रहा है उक्त कार्यक्रम में समिति के सदस्यों ने अपील की है कि शामिल होने वाले सभी श्रोता गण सम्मानित सादर आमंत्रित हैं साथ ही कार्यक्रम में मदिरापान करके ना आवे उसके लिए भी उन्होंने अपील की है अगर कोई व्यक्ति मदिरापान कर कर आता है तो समिति द्वारा उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने हेतु बाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी उनकी स्वयं की होगी।