
निर्माणाधीन शहीद स्मारक से लगे शासकीय भूखंड पर अवैध कब्जा, नगर पालिका के जिम्मेदार मौन, सारंगढ़ में अब भी जिला नहीं बल्कि पंचायत स्तर जैसे काम को दे रहे अंजाम, क्या जिला प्रशासन है इस मामले से अनजान या फिर कुछ और …… ….
सरागढ़।
नव निर्मित सारंगढ़ जिले के जिला मुख्यालय में बेधड़क अवैध कब्जा का खेल खेला जा रहा है ऐसा नहीं है कि इस पर निकाय के जिम्मेदारों की नजर नहीं पड़ रही है। निर्माणाधीन शहीद स्मारक से ठीक लग कर अवैध निर्माण बेधड़क जारी है। आखिर इस तरह से बेधड़क अवैध कब्जा किसके शह पर हो रहा है सारंगढ़ नगर में इसे लेकर जोरो पर यह चर्चा आम बना हुआ है।
दरअसल जिला मुख्यालय सारंगढ़ शहर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 14 पैलपारा–चौहान पारा के बीच नगर पालिका सारंगढ़ के द्वारा आजादी के 75 वीं वर्षगाठ के उपलक्ष्य पर शहीद स्मृति उद्यान का निर्माण कराया जा रहा है। उसी से लगी शासकीय भुखण्ड पर वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद द्वारा अवैध कब्जा कर कमरा निर्माण किया जा रहा है। जबकि वही पर नगर पालिका के द्वारा शहीद स्मारक का निर्माण किया जा रहा है। खास बात ये है कि इस पर दबी जुबान से चर्चा जरूर कर रहे हैं कुछ इसकी शिकायत करने का अभी सिर्फ मन ही बना रहे है। वही शहर के जागरूक लोगों में इस बात को लेकर चर्चा आम है कि जब जिम्मेदार नहीं बोल रहे हैं तो हमें क्या हमारी कौन सुनेगा लगता ही नहीं है कि सारंगढ़ अब सिर्फ सारंगढ़ नहीं रह गया बल्कि एक जिला बन गया है लेकिन काम अब भी पुराने ढर्रे पर ही चल रहा है। कहा यह भी जा रहा है कि इस मामले में कलेक्टर की आंखों में भी धूल झोंकने का काम किया जा रहा है।
बातों ही बातों में यह भी जानकारी निकल कर आ रही है कि लोग इसमें अविलंब रोक लगाए जाने की जरूरत पर जोर दे रहे हैं क्योंकि अब जिला बनने के बाद ऐसे सरकारी भूमि की जरूरत आगे भविष्य में बहुत ज्यादा पड़ेगी ऐसे में जितने भी जगहों पर बेजा कब्जा।हुवा है या हो रहा है उसे कब्जा मुक्त कराया जाना चाहिए ताकि आने वाले भविष्य में सारंगढ़ शहर की सुव्यवस्थित विकास हो सके।