♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

जंगल मे…जुआरियों का मंगल…लाखों के दांव….पुलिस…

अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के जंगल इन दिनों जुआरियों से गुलजार हैं। हारे हुए जुआरियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इन तीन फड़ संचालक जिसमे एक अमरपुर, परचा बस्ती, सलबा के निवासी मिल कर कांदाबाड़ी, परसाबाड़ी, सलबा जंगल व मनसुख के सागौन बाड़ी में पिछले 3 माह से अलग-अलग जगह संचालित किया जा रहा है। हारे हुए एक जुआरी ने बताया रोजाना इन अलग-अलग जंगलों में 52 परियों की सेज सजती है, जिसकी सूचना जुआरियों को दोपहर को दी जाती है कि आज फड़ कहाँ लगेगा। सूत्र बतातें हैं कि प्रतिदिन एक से डेढ़ डेढ़ लाख रुपए का दांव लगता है और फड़ संचालक नाल की वसूली ₹500 प्रति दो घर करता है। अपुष्ट सूत्र यह भी बताते हैं कि फड़ संचालकों को सिटी कोतवाली के ही एक आरक्षक का वरदहस्त प्राप्त है। बताया जाता है की इन फड़ में डुमरिया, परचा बस्ती, अमरपुर, बंजारीडाँड़, चेर सागरपुर के जुआरी भाग्य आजमाने आते हैं। जिसमे स्कूली छात्र भी शामिल रहते हैं। अगले अंक में फड़ संचालकों के नाम सहित..

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close