
छत्तीसगढ़ी सिनेमा के हेंडसम एक्टर रवि फ़िल्म “नवा बिहान” में दबंग पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएंगे……
रायपुर . छत्तीसगढ़ी फिल्मो के अपनी दबंग पर्सनाल्टी से पहचाने जाने वाले अभिनेता “रवि साहू” आगामी 11 नवम्बर को प्रदर्शित हो रही फिल्म “नवा बिहान” में डेयसिंग पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएंगे …अपना अनुभव शेयर करते हुवे कहा कि निर्माता रवि बहादुर सिंह व आशीष गंजीर निर्देशित फिल्म
“नवा बिहान” नक्सलवाद पर आधारित फ़िल्म में एक्सपीरियंस मेरे लिए रील नहीं रियल था लगभग 10 दिन तक एसआई अजय सिन्हा के किरदार में मैंने अपने आप को रखा और जिया है शूटिंग के दौरान कभी मुझे ऐसा नहीं लगा कि मैं एक किरदार निभा रहा हूं बल्कि अलग ही अनुभव रहा बहुत कठिन व मुश्किल भरा जीवन होता है वहां पर तैनात जवानों का उन 10 दिनों में मैंने वह यादगार जिंदगी जिया सलाम करता हूं मैं उस जवानों को जो इतनी कठिनाइयों परिस्थितियों में भी अपनी ड्यूटी निभाते हैं फिल्म की शूटिंग बीजापुर से लगभग 45 km.अंदर एक गांव कुटरु में किया गया बहुत ही अच्छा अनोखा एक्सपीरियंस रहा गांव के लोग ने भी अच्छा सपोर्ट किया.फ़िल्म बहुत बेहतरी बनी सभी किरदारो ने जबरदस्त एक्ट किया है।
…
रवि ने अबतक लगभग 12
फिल्मो में अभिनय किया है आने के वाली फिल्में तै मोर धड़कन एवं सादरी लैंग्वेज में मोर संगी रे आई यू एवं वैदही है जो जल्द रिलीज होगी