
जारी है कांग्रेसियों की उपेक्षा…वरिष्ठों की उपेक्षा से नाराज कांग्रेसी बैठे जमीन पर..राज्योत्सव कार्यक्रम छोड़ निकले..मुख्यअतिथि ने साधी चुप्पी…वीडियो
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के बाद MCB में नाराज वरिष्ठ कांग्रेसियों के नाराज होने का सिलसिला अब अंबिकापुर जा पहुंचा। दरअसल अंबिकापुर के कला केंद्र में आयोजित राज्य उत्सव के अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसियों को मंच में जगह ना मिलने से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नाराजगी व्यक्त करते हुए विरोध स्वरूप जमीन पर बैठ गए।
जिसके बाद एसडीएम प्रदीप साहू उन्हें मनाने आए, लेकिन वरिष्ठ कांग्रेसी जेपी श्रीवास्तव, द्वितेंद्र मिश्रा, आलोक सिंह सहित अनेक कांग्रेसी नहीं माने और उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया है। जूनियर लोगों को मंच में जगह दी गई है, जबकि कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी में पदाधिकारी कांग्रेसियों को मंच में जगह नहीं दी गई है। जिसके बाद सभी कांग्रेसी नाराज होकर राज्योत्सव कार्यक्रम से वापस चले गए। नाराज कांग्रेसी सभी टीएस सिंहदेव खेमे के बताए जाते हैं। वही इस संबंध में जब मीडिया ने मुख्य अतिथि भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े से इस संबंध में पूछा तो उन्होंने काफी देर तक चुप्पी साधी रही। जब मीडिया ने बार-बार उनसे इस संबंध में प्रश्न पूछा तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में फिलहाल कुछ नहीं कहेंगे, आपस में बैठकर बात करेंगे।
वीडियो–