
भाटापारा के युवा कलाकार प्रांजल सिंह राजपूत छत्तीसगढ़ी फिल्म नवा बिहान में अहम रोल में दिखाई देंगे….30 से अधिक क्षेत्रीय एल्बम गीत,5 से अधिक शॉर्ट फिल्म,1 CG वेब सीरीज
रायपुर।
. ओम गंगे फिल्म्स प्रोडक्शन की अनुपम प्रस्तुति निर्माता रवि बहादुर सिंह एवं निर्देशक आशीष गंजीर निर्देशित छत्तीसगढ़ी फिल्म नवा बिहान बालोद जिला और बस्तर की हसीन वादियों में फिल्मांकन किया गया।इसमें भाटापारा शहर के युवा कलाकार प्रांजल सिंह राजपूत भी नजर आने वाले है। बचपन से ही कला के क्षेत्र में रुचि को आज शहर के कलाकार प्रांजल सिंह फिल्मों में अभिनय करके अपने सपने को साकार कर रहे है।बचपन से ही लोक संस्कृति के प्रति रुचि रही है और आज छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में एल्बम और फिल्मों के साथ साथ लोक कलामंचो में भी प्रस्तुति दे रहे है।इसके पहले प्रांजल सिंह लगभग 30 से अधिक क्षेत्रीय एल्बम गीत,5 से अधिक शॉर्ट फिल्म,1 CG वेब सीरीज एवम् छत्तीसगढ़ी फिल्म संजू के दुल्हनिया में चरित्र किरदार में नजर आ चुके है। आगामी 11 नवम्बर को हो रही फिल्म नवा बिहान फ़िल्म में भी एक अहम किरदार में दिखाइ देंगे।भाटापारा और पूरे बलोदाबाजार क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है की हमारे शहर का युवा छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम करके पूरे शहर का गौरव बढ़ा रहे।प्रांजल ने लोगो से अपील किया की आप सभी का भरपूर प्यार और आशीर्वाद नवा बिहान देखकर हम सभी कलाकारों को जरूर दीजिएगा, आप सभी का प्यार और आशीर्वाद अपने नजदीकी सिनेमा हॉल में फिल्म नवा बिहान को जरूर दीजिएगा।