
कांग्रेस के इस युवा नेता का चयन “यंग के बोल” प्रतियोगिता में…दिल्ली में दिखाएंगे अपना जौहर..
अनूप बड़ेरिया
चिरमिरी के युवा नेता व ओजस्वी वक्ता के रूप में पहचान बनाने वाले जिला MCB चिरमिरी के शिवांश जैन का चयन युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित की जा रही यंग के बोल प्रवक्ता प्रतियोगिता दिल्ली के लिए हुआ है। शिवांश उत्तप्रदेश के चुनावों में भी अपने जोरदार वक्तव्य से UP वालों का दिल जीत चुके हैं।
भारतीय युवा कांग्रेस के द्वारा युवाओं को राजनीति में आगे लाने के लिए कई प्रकार के नए प्रयोग किए जा रहे हैं और उसमें योग्य और बेहतर विकल्प हो आगे बढ़ने का मौका दिया जा रहा है। जिसके तहत विगत दिनों छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रदेश स्तरीय प्रवक्ता प्रतियोगिता यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें लगभग 50 लोगों ने पूरे छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आकर वहां पर अपना प्रदर्शन किया। जिसमें शिवांश जैन ने द्वितीय स्थान पाकर अपना स्थान दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता के लिए सुनिश्चित किया। शिवांश जैन वर्तमान में नगर निगम चिरमिरी पार्षद एमआईसी सदस्य के साथ विधायक प्रतिनिधि की भी जिम्मेदारी मनेंद्रगढ़ विधानसभा में निभा रहे हैं। भाषण और वाकपटुता में शुरू से ही उनका काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। इससे उनके समर्थकों और कांग्रेस पार्टी के लोगों में हर्ष व्याप्त है। उसके साथ ही यह शहर के लिए गौरव की बात है कि MCB जिले का एक युवा देश की राजधानी में अपने कला का प्रदर्शन करेगा। शिवांश ने इस उपलब्धि पर भगवान का शुक्रिया करते हुए अपने माता-पिता गुरुजनों विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल जी एवं सभी शुभचिंतकों का दिल से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है।