♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

चरित्र अभिनय की पर्याय बन चुकी उषा विश्वकर्मा फिल्म “साथी रे ” में मन कुरैशी की माँ की भूमिका में … प्रदेश में 1 दिसंबर को होगी रिलीज़ “साथी रे”

 

 

रायपुर । छालीवुड में बहुत से अभिनेता अभिनेत्री चरित्र अभिनय में महारत हासिल कि हैं,वैसे तो छत्तीसगढ़ी फिल्म में चरित्र भूमिका करने वाले अनेक कलाकार है, जिनमें कुछ खास नामदारों में एक नाम उषा विश्वकर्मा भिलाई का नाम जो कि नामचीन कलाकारी से जाना जाता है । उषा विश्वकर्मा अपकमिंग फिल्म “साथी रे “में फिल्म के हीरो मन कुरैशी की माँ की भूमिका में नजर आऐंगी। उषा को छालीवुड में चौदह वर्ष हो गए, उनका यह सफर सुखद वनवास की तरह कटा है। उन्होंने अपनी शुरूआत माने-जाने डायरेक्टर सतीश जैन निर्देशित फिल्म “मया” से की थी और आज तक उनकी फिल्मी झोली में लगभग 70 फिल्मों को हॉफ सेंचुरी से अधिक का शानदार कलेक्शन है। सोशल वर्क एवं सामाजिक कार्यों में एक्टिव रहने वाली उषा विश्वकर्मा कहती है कि उन्हें माँ-भाभी का रोल अधिक मिला, जिसे उन्होंने अभिनय के समुन्दर में डूब कर हर किरदार को बखूबी से निभाया और दर्शक वर्ग ने मेरे अभिनय को सराहा है यही मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है। उन्होंने अपने मन की इच्छा बताई आगामी फिल्मो कोई निर्देशक यदि खलनायक का किरदार करने को दे तो बेहतरीन अदाकारी निभाऊंगी, आप ने भोजपुरी में राम-लखन, मेहंदी लगा के रखना-पार्ट 2, हथकड़ी -पार्ट 2, सौदागर आदि फिल्में अभिनय किया है तो वहीं छत्तीसगढ़ी फिल्म की भी लंबी फेहरिस्त है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अच्छी फिल्में बन रही है जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिल रहा है। उषा विश्वकर्मा की कुछ आने वाली फिल्में फ्लोर पर है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close
preload imagepreload image