
मस्जिद में सुअर का कटा सर और धमकी भरा पर्चा छोड़ने के मामले में विधायक लालजीत राठिया से किया मुलाकात …..फिर कुछ हुआ ऐसा कि चंद घंटे बाद आरोपियों की हो गई गिरफ्तारी ……..कौन क्या कैसे कुछ ही देर में पुलिस लाएगी सामने
रायगढ़।
जिले के धरमजयगढ़ तहसील के बोजिया के मस्जिद में सूअर का कटा सर और धमकी भरा पत्र रखने के मामले में आज मुस्लिम समाज धर्मजयगढ़ विधायक लालजीत राठिया से मुलाकात किया था। विधायक लालजीत राठिया ने भी इस मामले को गंभीर मानते हुए कार्यवाही का भरोसा दिलाया था।
वही आज इस मामले में पुलिस ने भी घटना कारीत करने वाले आरोपियों तक पहुंच गई है और गिरफ्तार भी कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने कंट्रोल रूम में मामले के खुलासे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रखा गया है। मस्जिद में हुई इस तरह की घटना को लेकर मुस्लिम समाज में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा था और एक सांप्रदायिक सद्भावना को ठेस पहुंचाने वाले घटना को लेकर सभी वर्गों में इसे निंदनीय घटना बता रहे थे। धार्मिक स्थल में इस तरह की घटना कारित करने वाले के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की जा रही थी। मुस्लिम समाज ने के द्वारा विधायक लालजीत राठिया से धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की गुहार लगाई और समाज की ओर से कहा गया कि यह सिर्फ एक मस्जिद का मामला नहीं वरन सभी के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा का मामला है। अगर समय रहते ऐसे सांप्रदायिक विरोधी तत्वों पर कार्यवाही नहीं हुई तो आने वाले समय के लिए यह गंभीर हो सकता है । खास बात यह है कि मुस्लिम समाज के द्वारा विधायक लालजीत राठिया से मुलाकात के कुछ देर के बाद ही आरोपियों की गिरफ्तारी की खबर सामने आ गई फिलहाल जो भी हो पुलिस देर से ही सही आरोपियों की गिरफ्तारी पहुंच गई है।