
सर्वसंविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले हड़ताल जारी, कल निकलेगी रैली, SDM को सौंपेगे ज्ञापन
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के प्रेमाबाग परिसर में आज सैकडों की संख्या में अनियमित कर्मचारी एकत्र हुए। अपने नियमितीकरण के लिए कर रहे साप्ताहिक आंदोलन के तहत समस्त विभागों में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों ने प्रेमाबाग परिसर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
आज आंदोलन के चौथे दिन ज़िला कोरिया और ज़िला एमसीबी के समस्त विभाग के संविदा कर्मचारियों ने बैकुंठपुर के प्रेमाबाग प्रांगण में छत्तीसगढ़ प्रदेश सर्व संविदा कर्मचारी संघ के आह्वान में बैनर तले किए जा रहे 5 दिवसीय निश्चितक़ालीन आंदोलन में नियमितिकरण की माँग को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से कई पदाधिकरियों ने अपनी बात रखी।
इस आंदोलन के बारे में सर्व संविदा संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश की सत्ता में आने के पहले से ही कांग्रेस सरकार ने नियमितीकरण के वायदे किए हैं और अब तक उन्हें पूरा करने की कोई पहल नही हुई है। सरकार को 4 साल काम करते हुए बीत गया है पर सरकार हमारी मूल मांग पर ध्यान नहीं दे रही है। इस सरकार को उसका वायदा याद कराने के लिए ही सर्व संविदा कर्मियों के संघ ने गत सोमवार से पांच दिवसीय सांकेतिक हड़ताल प्रारम्भ की है।
कल मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम तय किया गया है। इस के लिए प्रेमाबाग परिसर से एक रैली निकाली जाएगी और वह मुख्य मार्ग से गुजरकर एस डी एम कार्यालय तक जाएगी। सभी पदाधिकारियों ने इस आंदोलन की रूपरेखा पर आगे बताया कि यदि सरकार एक सप्ताह में कोई सार्थक पहल नहीं करती है तो आगामी माह से विराट प्रदर्शन किया जाएगा।