
गुरुद्वारा के बाद अब राधा-कृष्ण मंदिर के सौंदर्यीकरण का बीड़ा उठाया नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा सिंह ने..21 हजार का दिया सहयोग..
अनूप बड़ेरिया
नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर की नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने पहले गुरुद्वारा के सौंदर्यीकरण के लिए 51 हजार दिए थे तो अब वहीं श्रीराधा कृष्ण मंदिर निर्माण में 21000 राशि की सहयोग किया है। आपको बता दें कि भगवान श्रीराधा कृष्ण का मंदिर प्रेमा बाग वार्ड नंबर 16 में कई वर्षों से निर्माणाधीन है। उसके सौंदर्यकरण के लिए स्थानीय पार्षद व नेता प्रतिपक्ष द्वारा ₹21 हजार रुपए का सहयोग किया गया है ताकि भगवान श्री कृष्ण माता राधा जी मंदिर का निर्माण में मदद मिल सके। अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने कहा कि आगे भी जो सहयोग होगा मैं निरंतर शहर के विकास के लिए कार्य करती रहूंगी। उन्होंने शहर के गणमान्य नागरिकों से भी मैं अपील की है कि भगवान श्री कृष्ण राधा माता के मंदिर में निर्माण कार्य में सहयोग दें। नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह द्वारा भगवान श्रीजगन्नाथ मंदिर, मां आदिशक्ति दुर्गा मंदिर एवं भगवान श्रीराम मंदिर की साफ-सफाई एवं पुताई करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हमारे सनातन धर्म में महापर्व शिवरात्रि एवं चैत्र नवरात्रि आने वाला है, जिसको देखते हुए समय से पहले मंदिरों का लिपाई पुताई एवं साफ सुथरा कराया जा रहा है।
नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह का कहना है मैं हर वर्ग और हर धर्म के लिए हमेशा सेवा भाव से खड़ी हूं शहर के गणमान्य नागरिकों का जो भी आदेश होगा मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक उसका निर्वहन करने का प्रयास करूंगी। अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह बैकुंठपुर जिला कोरिया नगर पालिका परिषद की नेता प्रतिपक्ष है ग्रहणी महिला होने के बाद भी हमेशा समाज और अपने कर्तव्य के प्रति पूरी ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन करती आ रही हैं। अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह का कहना है कि हम विरोध की राजनीति ना कर विकास की बात करें, ताकि हम अंतिम छोर में बैठे हुए व्यक्ति तक उनके मौलिक अधिकार एवं शासन की योजनाओं की जानकारी देकर उनके जीवन में खुशहाली लाने का प्रयास हमेशा हम सबको मिलकर करना चाहिए सही मायने में तभी हम अपने मन एवं आत्मा को संतुष्ट कर पाएंगे। मैं सभी से अपील करती हूं कि सभी हमारे भाइयों बहनों माताओं से जो वादा किए हैं उसको सभी कोई हम मिलकर पूरा करने का प्रयास करें आइए हम सब कोई मिलकर बैकुंठपुर को सुंदर और स्वच्छ बनाने का प्रयास करें।आप सभी इस मुहिम में हम सब के साथ चलकर एक नई परंपरा का शुरुआत करें हमारा शहर स्वच्छ और सुंदर हो।