
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की चार सूत्रीय मांग को लेकर आश्वासन नहीं, समाधान आंदोलन का आगाज ……. मांगों को लेकर धरना स्थल पहुंचे ….
रायगढ़।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन प्रांतीय निकाय के आह्वान पर अपनी चार सूत्रीय मांगो को लेकर एक बार फिर से आंदोलन की राह पकड़ लिए हैं। अबकी बार उनका नारा आश्वासन नहीं, समाधान आंदोलन । आज फेडरेशन के बैनर तले 4 सूत्रीय मांगों के समर्थन में छत्तीसगढ़ के सभी जिला तहसील विकासखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन एवं रैली कर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम सक्षम अधिकारी के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन रायगढ़ द्वारा मिनी स्टेडियम में धरना प्रदर्शन किया। इसके उपरांत रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया। धरना प्रदर्शन में जिला मुख्यालय बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
फेडरेशन की मुख्य माँगें ये हैं जिसके लिए वे लंबी लड़ाई लड़ रहे हैं ..
लिपिक संवर्ग के वेतन विसंगति का निराकरण साथ ही सहायक शिक्षक, शिक्षा संवर्ग, स्वास्थ्य संवर्ग, महिला बाल विकास सहित अन्य कर्मचारी संवर्ग का वेतन विसंगति सहित 14 सूत्रीय मांगों के लिए गठित दिनांक 17 सितंबर 2021 पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सरकार को तत्काल सौंपी जाये।
प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को लंबित 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान अनुसार गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृति आदेश जारी किया जाये।
जन घोषणा पत्र में उल्लेखित चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान स्वीकृति आदेश जारी किया जाये। साथ ही घोषणा पत्र में उल्लेखित अन्य मांगों को पूरा किया जावे।
प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा समय समय पर अपनी मांगों को लोकतांत्रिक तरीके से शासन के समक्ष रखने के लिए रायपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पंडरी, पुराना बस स्टैंड को धरना स्थल घोषित किया जाये।