किसी को किडनी की बीमारी… तो किसी की बहन के डायलिसिस.. की बीमारी सुन..विधायक विनय ने की मदद… कहा जनप्रतिनिधि के साथ डॉक्टर भी हूं.. मरीजो की सेवा मेरा कर्तव्य…
अनूप बड़ेरिया
मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से विधानसभा क्षेत्र के ज़रूरतमंद हितग्राहियों को आर्थिक सहायता राशि का चेक वितरण कर उनकी समस्याओ को सुनकर उसका निदान किया।
विधायक डॉ. विनय ने गोदरीपारा निवासी प्रीति विश्वकर्मा जो विगत दिनों से किडनी रोग से पीड़ित थी उन्हें 40 हज़ार के चेक प्रदाय किया। इसी प्रकार किडनी रोग से पीड़ित शिव कुमार केवट खड़गवां को 10 हज़ार, साक्षी को शिक्षा हेतु 15 हज़ार, आशीष कुमार को आर्थिक सहायता हेतु 10 हज़ार का चेक वितरित किया गया।
इस दौरान हितग्राही शरद ने बताया कि बहन के डायलिसिस की गम्भीर बीमारी के ईलाज हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा ईलाज हेतु आर्थिक सहायता दिया गया,इससे बेहतर ईलाज हो सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शुरुआती दिनों से ही जरूरमंदो की मदद कर रहे है औऱ आगे भी हमें पूर्ण विश्वास है, की इसी प्रकार वे कार्य करते रहेंगे।
इस दौरान विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र की जनता के जरूरमंदो को चाहे वाह शिक्षा, इलाज, पुत्री की विवाह व अन्य आर्थिक सहायता प्रदान करने का लगातार प्रयास करता हूं मेरा यह पूरा प्रयास रहता है की जहाँ जिस भी प्रकार जरूरमंदो का सहयोग बन पाए उन्हें पूरा करने का प्रयास रहता है। उन्होंने कहा कि कि मैं जनप्रतिनिधि होने के साथ एक डॉक्टर भी हूं और इसी प्रकार के मरीजों की हर संभव मदद करना मेरा कर्तव्य है।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि शिवांश जैन, अल्लू केशरवानी, सशीधर जायसवाल, दीपक साहू, चन्द्रभान बर्मन, सुधीर अग्रवाल व अन्य मौजूद रहे।