
बड़ी खबर::गुपचुप तरीके से निकले टेंडर पर मचा बवाल…मामला कैंटीन और पार्किंग का..बैठी जांच कमेटी..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला चिकित्सालय में कैंटीन और पार्किंग के लिए गुपचुप तरीके से टेंडर निकाल कर अपने चेहतों को काम देने के प्रयास पर अब बवाल मच गया है। इसकी शिकायत लोगों ने स्थानीय विधायक, कलेक्टर और सीएमएचओ से कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल माह में जिला अस्पताल के परिसर में संचालित कैंटीन और पार्किंग का टेंडर कर महिला स्वयं सहायता समूह को नए सिरे से आवंटित किया जाना था। लेकिन शिकायतकर्ताओं के मुताबिक सिविल सर्जन द्वारा अपने चहेते लोगों को का काम का आबंटन करने के लिए कोरबा के एक समाचार पत्र और स्थानीय अखबार जो बैकुंठपुर में नहीं बंटता है, उस पर टेंडर का विज्ञापन दिया गया था। जिसकी जानकारी लोगों को नहीं हुई और गुपचुप तरीके से टेंडर प्रक्रिया संपन्न करा ली गई।
इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. आरएस सेंगर ने बताया कि उन्हें भी इस टेंडर प्रक्रिया गड़बड़ी की शिकायत मिली है। इसकी शिकायत विधायक और कलेक्टर से भी की गई है। जिसके बाद जांच के लिए कमेटी बनाई गई है, जो सोमवार को इसकी जांच करेगी।
वही इस संबंध में सिविल सर्जन डॉक्टर एके करन का कहना है कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। लिपिक विमल मिंज ही इस संबंध में कुछ बता पाएंगे।
इस संबंध में जब लिपिक विमल मिंज से बात की गई तो उन्होंने कहा मैं आपसे मिलकर पूरी बात बताता हूं।