
गुरपाल भल्ला को जांजगीर लोकसभा में इसके लिए मिली जिम्मेदारी ……. संगठन में मजबूत पकड़ जांजगीर लोक सभा में हुई बैठक में …..केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्षो के सफल कार्यकाल के दौरान हुए ….कार्यकर्ताओ को दिया ये टिप्स और कही गूढ बातें …
जांजगीर: भाजपा के द्वारा मोदी सरकार की 9वी सालगिरह पूरी होने के मौके पर महासंपर्क अभियान चलाने का निश्चय किया गया है ।
इसके तहत 30 मई से 30 जून तक लोकसभा स्तर पर जनसभाओं का आयोजन किया जाना है। केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे हो गए हैं। मोदी सरकार 2.0 की 9वीं सालगिरह 26 मई को है।
दरअसल, देश में बीजेपी साल-2014 के मुकाबले और बड़ी जीत के साथ सत्ता में इसी तारीख को लौटी थी । नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दुबारा मिली जीत में उनके नेतृत्व में चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं का अहम योगदान रहा है। मोदी सरकार में शुरू हुई बहुत सी योजनाओं में जन धन योजना, उज्जवला योजना , पी एम गरीब कल्याण योजना , पी एम किसान सम्मान निधी योजना , आयुष्मान भारत योजना , स्वच्छ भारत मिशन , जल जीवन मिशन , प्रधानमंत्री कौशल भारत योजना , नमामि गंगे आदि बहुत सारी जन कल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया गया जिससे देश की जनता को लाभ मिल रहा है।
नरेंद्र मोदी के 9 वर्षो के सफल कार्यकाल के अवसर पर जांजगीर लोकसभा की बैठक में प्रभारी के तौर पर शामिल हुए गुरुपाल भल्ला ने सभा को न सिर्फ संबोधित किया बल्कि बताया की कार्यकर्ता कैसे लोगों तक पहुंचे और बीते 9 सालों में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई जनकल्याण कारी योजनाओं के बारे में बताते हुए जागरूक करना है।
संगठन इस अवसर पर महाअभियान चला रहा है इसी तारतम्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 9 साल सफल कार्यकाल को लेकर आगामी 30 मई से 30 जून तक जांजगीर लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते जी एवम भाजपा प्रदेश संगठन सह प्रभारी नितीन नबीन जी के द्वारा लगातार बैठक एवम आमसभा एवम पार्टी कार्यक्रम को लेकर जांजगीर लोकसभा की बैठक में सकती जिले के प्रभारी के रूप में गुरुपाल भल्ला शामिल हुए, जिसमे छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल जी,सांसद गुहा राम अजगल्ले जी,गौरीशंकर अग्रवाल जी,पूर्व सांसद श्रीमती कमला पाटले जी,सनम जांगडे जी,गिरधर गुप्ता जी,जांजगीर जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह,शक्ति जिलाध्यक्ष कृष्ण कांत चंद्रा,सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिलाध्यक्ष सुभाष जालान, विधानसभा ज्योति पटेल,विवेक रंजन सिन्हा,ब्रजेश गुप्ता,विकास केडिया,सुशांत शुक्ला आदि सक्रिय एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं की गरिमा मई उपस्थिति रही ।