
आखिर नाबालिक के पास देशी कट्टा कहां से आया ….. 12 बोर का देशी कट्टा के साथ हिरासत में नाबालिक …. कहां से आया और किसने दिया तह तक जाने में जुटी पुलिस
*गेरवानी बस स्टैंड पर किशोर बालक के पास मिला 12 बोर देशी कट्टा, पूंजीपथरा पुलिस की आर्म्स एक्ट की कार्यवाही*……
*रायगढ़* । आज सुबह नव पदस्थ थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैंस को गेरवानी बस स्टैंड के पास एक लड़के को देशी कट्टा के साथ देखे जाने की सूचना मुखबिर द्वारा दिया गया । तत्काल थाना प्रभारी द्वारा थाने के पेट्रोलिंग स्टाफ को गेरवानी बस स्टैंड रवाना किया गया । जहां पेट्रालिंग स्टाफ द्वारा सुरक्षा उपाय अपनाते हुए संदेही को हिरासत में लिया गया जिससे पूछताछ करने पर संदेही नाबालिग और जांजगीर-चांपा का स्थाई निवासी होना पाया । विधि के साथ संघर्षरत बालक के पास से एक देशी कट्टा की विधिवत जप्ती कर थाना पूंजीपथरा में *धारा 25 आर्म्स एक्ट* के तहत कार्यवाही किया गया है । कार्रवाई में एएसआई विजय एक्का, प्रधान आरक्षक अमित तिर्की, राधेश्याम कमल एवं हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है ।