
शपथ लेते समय जो वादा किया..वह अब कर रहे पूरा… नपा के युवा उपाध्यक्ष आशीष यादव की शानदार पहल..रामानुज मिनी स्टेडियम अब जगमगाएगा दुधिया रोशनी से..लगेंगे हाई मास्क…
अनूप बड़ेरिया
नगरपालिका परिषद बैकुंठपुर के युवा व बेहद सक्रिय उपाध्यक्ष आशीष यादव (लल्ला) जहां सभी वाल की हर छोटी-बड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए खुद खड़े रहते हैं, वही शहर को और कैसे सुंदर बनाएं उसके लिए भी दृढ़ प्रयासरत रहते हैं। विदित हो कि नगरपालिका उपाध्यक्ष पद की शपथ लेते समय आशीष यादव ने शहरवासियों से वादा किया था कि वह रामानुज मिनी स्टेडियम को सर्वसुविधायुक्त बनाने के साथ भव्य व आकर्षक बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।
आज उसी वादे को पूरा करते हुए उन्होंने 36 लाख रुपए की लागत से रामानुज स्टेडियम के चारों ओर हाई मास्क लाइट लगाने के कार्य का भूमि पूजन कराया। इस संबंध में आशीष यादव ने बताया कि शपथ लेते समय उन्होंने जो जो सपना देखा था वह पूरा होने जा रहा है उन्होंने बताया कि हाईस्कूल के चारों कोनों में 25 मीटर ऊंचा हाई मास्क लाइट लगाया जाएगा प्रत्येक खंबे में 36 सौ वाट की LED लगे रहेगी, जिससे नीचे से ही रोशनी के मुताबिक ऊपर-नीचे सेट किया जा सकता है. इन हाई मास्क लाइट लगने के बाद रात में रामानुज निधि स्टेडियम दूधिया रोशनी में जगमगाएगा। महानगरों की तर्ज पर अब रामानुज मिनी स्टेडियम में रात्रि कालीन खेलकूद प्रतियोगिताएं हो सकती हैं। आशीष यादव की इस पहल के बाद जहां खिलाड़ियों में खुशी है वहीं शहर के प्रबुद्ध जनों ने उन्हें आशीर्वाद दिया है। उल्लेखनीय है कि विधायक निधि से हाई मास्क लगाने का कार्य नगर पालिका के उपाध्यक्ष द्वारा कराया जा रहा है।

भूमि पूजन के दौरान स्थानीय विधायक अंबिका सिंहदेव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल, शैलेंद्र सिंह, मुख्तार अहमद, यूएस शुक्ला, रामजनम सिंह, जय बाजपेयी, पूर्व एल्डरमैन मनोज दुबे, पार्षद अभिनेंद्र सिंह, असगरी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।