
कांग्रेस की पहली सूची जारी होने पर कई ने दिया इस्तीफा ….. रायगढ़ कांग्रेस में भी जबरदस्त खलबली है मची …. यहां का बिगड़ा समीकरण तो इस्तीफे की लग सकती है झड़ी …
रायगढ़ । प्रदेश में कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद कई विधान सभा से इस्तीफे की खबर पिछले दिवस सुर्खियां बटोर रही थी। ऐसा ही कुछ समीकरण रायगढ़ विधान सभा से प्रत्याशी चयन में समीकरण बदलने पर होने की प्रबल संभावना दिखाई दे रही है। जैसा की राजनीतिक हलकों में इसे लेकर चर्चाओं का बाजार चल पड़ा है। रायगढ़ में जिस तरह से प्रत्याशियों के नामो को लेकर हर पल समीकरण बन रहा है फिर बदल रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी के मन में क्या है किसे बेस्ट प्रत्याशी मानती है यह तो यहां उल्लेख करना उचित प्रतीत नहीं होता है किंतु उनके मन में क्या चल रहा है किस दावेदार को लेकर हाल ए मन क्या है यह तब पता चलता है जब हवाओं का रुख बदलता है और ऐसे नाम की चर्चा चलती है जिसके नाम मात्र से पदाधिकारियों के तेवर बदलने लगते हैं। ऐसे में इस बात की सुगबुगाहट शुरू हो जाती है की अगर रायगढ़ विधान सभा से प्रत्याशी चयन में इधर उधर हुआ तो कांग्रेस में खलबली मच सकती है और स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भावनाओं के आहत के नाम पर इस्तीफे की झड़ी लग सकती है या कि पार्टी बाहर का रास्ता दिखाएगी। वैसे कांग्रेस में गिनती के चेहरे रहे हैं जिन पर कार्यकर्ता पदाधिकारियों की मौन सहमति होती लेकिन अब खबरों की माने तो वे सब दौड़ से बाहर हो चुके हैं परंतु प्रत्याशी चयन खासतौर पर कार्यकर्ताओं और संगठन के इतर होने पर कांग्रेस में कई या तो पूरी तरह साइलेंट मोड में जा सकते हैं कुछ रायगढ़ से बाहर भी जा सकते हैं और चुनाव के निपटते तक नजर नहीं आने वाले हैं। रायगढ़ विधान सभा में प्रत्याशी चयन को लेकर गजब की हवा चल रही है। एक तरफ वर्तमान विधायक के टिकट कटने और हां नहीं चल रही है तो दूसरी तरफ दूसरे चेहरे को लेकर भी अजब सा माहौल बना हुआ है। फिलहाल देखना है कि किस चेहरे पर मुहर लगती है और क्या माहौल बनता है यह भी जल्द स्पष्ट हो जाएगा। वैसे छत्तीसगढ़ के कांग्रेस संगठन में हरेक जिले में ऐसी स्थिति रही है कि विधायकों के आराम कक्ष के बिस्तर के तकिए के नीचे संगठन दबा पड़ा सा है।