
बड़ी खबर::भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह को मिला तीसरा नोटिस.. भरतपुर – सोनहत से हैं प्रत्याशी..पहले भी दें चुकी हैं विवादित बयान…कांग्रेस के गुलाब कमरो का धुंआधार जनसंपर्क…
अनूप बड़ेरिया
भारतीय जनता पार्टी की तेजतर्रार नेत्री तथा केंद्रीय मंत्री एवं भरतपुर सोनहत विधानसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी श्रीमती रेणुका सिंह का विवादो से चोली दामन का साथ है। प्रत्याशी घोषणा के बाद से रेणुका सिंह क्षेत्र में सक्रिय नजर आ रही है लेकिन निर्वाचन आयोग से उन्हें लगातार तीसरा नोटिस जारी हो चुका है। दरअसल बिना अनुमति रैली निकालने पर कोरिया जिले की निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें पहला नोटिस दिया था। इसके बाद एक सभा में “मेरे कार्यकर्ता की एक उंगली काटने पर एक हाथ काट कर दूसरे हाथ पर देने”एवं “जब मैं मंडल अध्यक्ष थी तब मेरे ऊपर 8-10 मामले थे” जैसे हेट स्पीच पर एमसीबी जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें दूसरा नोटिस जारी किया था। इसके बाद आज तीसरा नोटिस भी उन्हें बिना अनुमति के प्रचार-प्रसार करने पर एमसीबी जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती रेणुका सिंह द्वारा बिना पूर्व अनुमति लिये प्रचार-प्रसार करने के कारण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा नोटिस जारी किया गया है। श्रीमती रेणुका सिंह के द्वारा 18 अक्टूबर 2023 को ग्राम पंचायत मंटोलिया, ग्राम पंचायत धोवाताल, ग्राम पंचायत भवरखोह, ग्राम पंचायत चुटकी ग्राम पंचायत खेतौली, ग्राम पंचायत बहरासी, ग्रमा पंचायत जनकपुर, ग्राम पंचायत खादाखोह में प्रचार-प्रसार किया गया था। जिसकी पुष्ट शिकायत रिर्टनिंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर – सोनहत द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित प्रतिवेदन के साथ की थी। जिला निवार्चन अधिकारी ने प्रत्याशी को 03 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है।

गुलाब कमरों का सघन जन संपर्क
भरतपुर सोनहत विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी गुलाब कमरों अपने विकास कार्यों के दम पर लगातार जनसंपर्क कर मतदाताओं के बीच पहुंच रहे हैं। बेहद ही धैर्य के साथ एवं सधे हुए अंदाज में वह एक-एक मतदाता और एक-एक गांव जाकर लोगों से रूबरू हो रहे हैं। पिछले 5 सालों में किए गए भारी भरकम विकास कार्यों एवं लगातार सक्रियता का लाभ भी उन्हें मिल रहा है। हालांकि भाजपा ने केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को मैदान में उतर कर चुनाव को काफी रोचक बना दिया है।