
गजब की नेतागिरी:: दलाल पर हुआ बवाल…कांग्रेसी नेताओं में जम कर जूतम-पैजार..दो अध्यक्ष आपसे में भिड़े..हुई FIR
अबू बकर सिद्दीकी
छग विधानसभा के लिए दूसरे चरण का मतदान होने में अब केवल एक सप्ताह का समय शेष है। इसके बावजूद अविभाजित कोरिया जिले की मनेंद्रगढ़ विधानसभा सीट में कांग्रेस के लिए कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। प्रत्याशी घोषणा के बाद से ही कांग्रेस लगातार संकट में नजर आ रही है। वहीं अब कांग्रेस के दो प्रकोष्ठों के अध्यक्ष में इतने लात-घूंसे जमकर चले की मामला थाने तक जा पहुंचा और FIR दर्ज हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी के आदिवासी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह कमरो और ओबीसी प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष विजय साहू जो कि वर्तमान में सलका के कांग्रेस पार्टी के बूथ अध्यक्ष भी हैं। दोनों के बीच बातचीत का विवाद कितना बढ़ गया कि दोनों मारपीट पर उतर आए और देर रात आदिवासी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी के युधिष्ठिर कमरों के द्वारा विजय साहू के ऊपर एफआईआर दर्ज करना पड़ गया।
दर्ज FIR के मुताबिक युधिष्ठिर सिंह कमरो पिता विष्णु कुमार सिंह जाति गोड़ उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत धवलपुर ने बताया की मैं कांग्रेस पार्टी के आदिवासी काग्रेस का जिलाध्यक्ष हूँ। मुझे कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रत्यासी के पक्ष में प्रचार प्रसार हेतु दायित्व मिला है उसके अनुरूप मैं अपना कार्य कर रहा हूँ। इसके पश्चात में ग्राम पंचायत सलका स्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धमेन्द्र शर्मा के क्षेत्र के कार्यकर्ताओ के साथ बैठा था, इसी दौरान वहां उपस्थित कांग्रेस OBC प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष विजय साहू निवासी सलका के द्वारा ऊंची आवाज से मुझे और मनोज शर्मा को नामजद कांग्रेस के दलाल हो बोलने लगा, जब मैं उसे मना किया तो उसने मुझे जाति सूचक गाली देकर, गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। उपस्थित लोगों ने बीच
बीच बचाव किया और मुझे कमरे के अन्दर कर दिये उसी समय वह अपने भाई द्वारिका साहू को फोन करके बुला लिया और उसके कुछ क्षण बाद उसका भाई द्वारिका साहू आया और वह भी गाली देकर हाथापाई करने लगा। पीड़ित कांग्रेसी नेता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 294,323,34,506 व SCH 3(2)(v) के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।