
बैकुंठपुर पहुंचे CM बघेल की बड़ी घोषणा::सरकार बनने पर कोरिया और रायगढ़ बनेगा संभाग..
अनूप बड़ेरिया
छग विधानसभा के चुनाव के मद्देनजर बैकुंठपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अंबिका सिंहदेव के पक्ष में महुआरी मैदान पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए सरकार बनने पर कोरिया और रायगढ़ को जिला बनाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा की केल्हारी में विधायक गुलाब कमरों व अब अंबिका सिंहदेव की मांग पर मैं सरकार बनने पर कोरिया के साथ रायगढ़ को भी संभाग बनाने की घोषणा करता हूं लेकिन शर्त यह है पिछली बार की तरह कोरिया की तीनो सीट कांग्रेस को जीताना पड़ेगा।
वीडियो::