
बड़ी खबर::सरगर्मी लोकसभा::विधायक भैयालाल और जिलाध्यक्ष जायसवाल दिल्ली रवाना..
अनूप बड़ेरिया
भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 17 व 18 फरवरी को नई दिल्ली के भारत मंडपम प्रगति मैदान में होने जा रहा है। जिसमे छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री, मंत्री सांसद, विधायक ,भाजपा प्रदेश पदाधिकारी सहित सभी वरिष्ठ नेता शामिल हो रहे हैं । जिसमे कोरिया जिला से भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल,पूर्व कैबिनेट मंत्री व वर्तमान बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, शामिल होने दिल्ली रवाना हुए है।
भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन पिछले एक साल में किए गए कार्यक्रम और कार्ययोजना की समीक्षा करेगी एवं आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के रणनीति के बारे में चर्चा की जाएगी । केंद्र की मोदी सरकार के योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की योजना और संरचना बनेगी साथ ही अन्य राजनीतिक विषयों पर चर्चा होगी।
इस अधिवेशन में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ,राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अनेक केंद्रीय मंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त होगा साथ ही अधिवेशन का समापन समारोह 18 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आतिथ्य में संपन्न होगा।