
सारंगढ उप के जेलर संदीप कश्यप एवं सुरक्षा प्रहरियो को सरकार तत्काल बर्खास्त करें …..जेलर व सुरक्षा प्रहरियो के द्वारा जेल के अंदर बंदियों को मार पीट करना सरकार की …. यह कहा कांग्रेस के प्रवक्ता गोपाल वाघे …पढ़े पूरी खबर
सारंगढ/ सारंगढ़ के उपजेल में पदस्थ जेलर संदीप कश्यप एवं सुरक्षा पहरियो पर जेल में निरूद्ध बंदियो से जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। रविवार को जेल मे निरूद्ध बंदियो में से लगभग दर्जन भर बंदियो को अपने परिजनो को फोन करके पैसे मंगाने के लिये बर्बरतापूर्वक मारपीट करने का आरोप लगा है। बर्बरतापूर्वक मारपीट से लगभग आधा दर्जन से अधिक बंदियो को गंभीर चोट लगी है। एक बंदी के सर फट गया तथा उसको तीन टांके लगे है वही बंदी दिनेश चौहान की स्थिति गंभीर देखते हुए उसको सारंगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया गया है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गोपाल बाघे ने भाजपा सरकार की जेल व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार की व्यवस्था बे लगाम हो गई है। आय दिन कई घटनाएं सामने आ रही है। जेलर व सुरक्षा प्रहरियो के द्वारा जेल के अंदर बंदियों को मार पीट करना सरकार की कमजोरी है। बंदियों की सुरक्षा के लिए उनको रखा जाता है। ना की उनके साथ मारपीट करके परिजनों से पैसा मांगने के लिए बंदियों को सजा देने की अधिकार न्ययालय को हैं। बरमकेला ब्लाक के बोंदा गांव के जेल मे गत 9 माह से निरूद्ध बंदी दिनेश चौहान को देरशाम को आनन-फानन मे सारंगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया। उप जेलर संदीप कश्यप एवं सुरक्षा पहरियो को छत्तीसगढ़ के भाजपा सरकार तत्काल बर्खतस्त करें अन्यथा जनांदोलन किया जावेगा।