
उप जेल सारंगढ़ में बंदियों के साथ मारपीट कर अवैध उगाही के मामले में जेलर सहित 2 प्रहरी निलंबित …. घटना के सामने आने के बाद इस नेता ने मुखरता के साथ किया था कारवाई की मांग …. मुखरता आई काम गिरी कार्रवाई की गाज
रायगढ़ /सारंगढ़
सारंगढ़ उपजेल में जेलर के द्वारा बंदियो के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट के मामले में आखिरकार जेलर को निलंबित कर दिया गया है। जेलर संदीप कश्यप पर परिजनो से अवैध उगाही कर पैसे मंगवाने का आरोप लगा और मारपीट के मामले में कई बंदियो को गंभीर चोट आई थी। इस मामले को क्षेत्र के कांग्रेस नेता गोपाल बाघे इस गंभीर मामले को लेकर लगातार कारवाई की मांग कर रहे थे। उन्हें जेलर को बर्खास्त करने की मांग भी की गई थी। मामला संज्ञान में आने पर मुख्यालय जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं, छत्तीसगढ़ शासन रायपुर द्वारा खोमेश मण्डावी, अधीक्षक, केन्द्रीय जेल बिलासपुर को घटना की जांच करने हेतु निर्देशित किया गया था।
इसके बाद केंद्रीय जेल बिलासपुर अधीक्षक खोमेश मण्डावी द्वारा 28 फरवरी को उप जेल सारंगढ़ पहुंचकर घटना की जांच की तथा जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जांच में आए तथ्यों के आधार पर संदीप कश्यप, सहायक जेल अधीक्षक, उप जेल सारंगढ़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर उनका मुख्यालय केन्द्रीय जेल बिलासपुर रखा गया है। जांच प्रतिवेदन के आधार पर जेलर के साथ उप जेल सारंगढ़ के 2 प्रहरियों को भी निलंबित किया गया है। शासन की ओर से जारी ब्रीफ प्रेस नोट में घटना में शामिल अन्य संबंधित जेल कर्मचारियों के विरूद्ध भी नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने का उल्लेख किया गया है।
शमशाद अहमद/-