
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जेसीआई द्वारा आयोजित सम्मान समारोह …उद्यमी महिलाओं एवं स्वच्छता दीदीयों का किया इस तरह सम्मान ….शहर को सुंदर बनाने …. महिलाओं के आत्मविश्वास में
रायगढ़।
शहर की जानी-मानी सामाजिक संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी ने विश्व महिला दिवस 8 मार्च के मौके पर रायगढ़ शहर की वूमेन एंटरप्रेन्योर्स यानी की व्यवसाय एवं उद्यमी महिलाओं एवं स्वच्छता दीदीयों का सम्मान किया । संस्था ने जेसीआई रायगढ़ सिटी की महिला विंग के साथ मिलकर विश्व महिला दिवस के अवसर पर रायगढ़ शहर की विभिन्न व्यवसाय एवं उद्यमी महिलाओं के सम्मान हेतु उनके व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर जाकर उन्हें स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका सम्मान किया । संस्था ने उनके दोहरे योगदान के लिए उन्हें साधुवाद देते हुए उनकी सराहना की ।
उल्लेखनीय है कि आज के आधुनिक परिवेश में अनेक महिलाओं द्वारा अपने परिवार की दोहरी जिम्मेदारी बखूबी निभाई जा रही है । इससे उनके परिवार में आर्थिक संपन्नता तो आ ही रही है साथ ही साथ महिलाओं के आत्मविश्वास में भी वृद्धि हो रही है । इसके साथ ही संस्था द्वारा जीसीआई की महिला इकाई की सभी सदस्यों का भी विश्व महिला दिवस के मौके पर सम्मान किया गया एवं जेसीआई में उनके योगदान हेतु उन्हें पुरस्कृत भी किया गया ।
इस कार्यक्रम के प्रोग्राम डायरेक्टर रायगढ़ शहर के प्रतिष्ठित सीए जेसी अविनाश बेरीवाल जी थे । इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय मिलेट्स कैफे में किया गया । इसी तारतम्य में संस्था द्वारा पूरे शहर की सफाई की जिम्मेदारी लेने वाली स्वच्छता दीदीयों का भी सम्मान किया गया । प्रतिदिन सुबह बिना नागा किए हमारे घरों एवं प्रतिष्ठानों से कचरे को इकट्ठा करके हमारे घर परिसर इत्यादि को साफ-सुथरा बनाने वाली इन दीदियों को उनके कार्य का प्रोत्साहन मिलना चाहिए । इसी को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा सेल्यूट टू साइलेंट स्टार प्रोग्राम के तहत उन्हें फल एवं शॉल तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। संस्था द्वारा इस सम्मान समारोह के अवसर पर संस्था के अनेक पुराने एवं नए सदस्य मौजूद थे । इस कार्यक्रम के प्रोग्राम डायरेक्टर शहर की ख्यातिलब्ध कंसल्टेंसी फर्म मोटवानी कंसल्टेंसी के संचालक जेसी चंदन मोटवानी जी थे ।
संस्था के वर्तमान अध्यक्ष जेसी सीए विकास अग्रवाल जी के कुशल नेतृत्व में संस्था लगातार सामाजिक कार्यों को पूरा करने हेतु अग्रसर है । आगे भी संस्था द्वारा इसी प्रकार के जनहित उपयोगी कार्यक्रम कराए जाते रहेंगे । उक्त जानकारी संस्था के पीआर मार्केटिंग के डायरेक्टर जेसी सुमन दत्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी ।