
अस्पताल में नवजात बच्चे की मौत के बाद न्याय दिलाने में जुटे भाजयुमो अध्यक्ष हितेश प्रताप
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया/ जिला अस्पताल बैकुंठपुर में कर्मचारियों के लापरवाही के कारण नवजात शिशु की हुई मौत। परिवार वाले आरोप लगाते हुए । जांच की मांग कर रहे है। परिवार नवजात शिशु की लाश ले जाने से किया इनकार।
घटना आज सुबह प्रातःकाल 6.00 बजे के लगभग अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा शिशु की मां को दूध पिलाने के लिए बुलाया । मां और परिवार ने देखा बच्चे हैं शरीर में जान नहीं है । नवजात शिशु की मां का नाम योग्या सिंह ग्राम मुरमा पोस्ट पटना जिला अस्पताल बैकुंठपुर 08/10/2024 को डिलेवरी हुआ । डिलेवरी के दौरान बच्चा स्वस्थ वजन लगभग 3 किलो था ।और icu मशीन में रखा गया। और आज दिनांक 10/10/2024 गुरुवार को बच्चे की मृत्यु हो गयी । परिवार जन डॉक्टरों के ऊपर लापवाही का आरोप लगा रहा है । आईसीयू में परिवार वालों को जाने की अनुमति नहीं दिया जाता है। शिशु की देखरेख की जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन की होती है। समय रहते जांच नहीं किया गया । ना ही बच्चे की स्थिति परस्थिति के बारे में परिवार को जानकारी दी गई। अस्पताल का लचर व्यवस्था को देखते हुए । परिवार का प्रश्न जायज भी लगता है। हम सब को भी परिवार के साथ खड़ा होना चाहिए। जॉच होना चाहिए। योग्य सिंह ग्राम पंचायत गदबदी फूलसाय सिंह मसराम जी (डीलर) की पुत्री है ।