♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

जुआरियों की नही अब खैर.. फिर 4 को हवालात की सैर…SP के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्रवाई…

अनूप बड़ेरिया

कोरिया जिले में तेजतर्रार IPS रवि कुर्रे के पदभार ग्रहण करते ही जुआरियों के धंधे पर ग्रहण सा लग गया है। कोरिया में 2 दिन के भीतर 8 जुआरियों को पकड़ 70 हजार से ऊपर की रकम बरामद की गई है।

दरअसल15 दिसम्बर 2024 की शाम पुलिस पेट्रोलिंग को मुखबीर से सूचना मिली कि थाना पटना क्षेत्र अंतर्गत इमली चौक पटना के पास में कुछ लोग बैठ कर जुआ खेल रहें हैं। मौके पर पुलिस टीम ने छापा मारकर  04 जुआरियों  से नगदी रकम 60,030 रूपये तथा 52 पत्ती ताश, पकड़कर  धारा 3(2) छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही कर थाना पटना में अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

उल्लेखनीय है कि थाना पटना के अंतर्गत ग्राम इमली चौक मे लगातार अवैध जुआ खेलने की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नवपदस्थ एसपी कोरिया के निर्देश पर पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर तत्काल कार्रवाई की है। एसपी कोरिया के निर्देशन में जुआ पर लगातार कार्यवाही की गई है, गत दिवस भी 04 जुआरियों को नगदी रकम के साथ पकड़ा गया था।

पकड़े गए आरोपी :-
1. विशाल रजक आ. सुदागर रजक उम्र 30 वर्ष सा0 केनापारा तेलाईमुड़ा जिला सूरजपुर,
2. रतन दास आ. स्व0 रविदास, उम्र 33 वर्ष सा. कुंदा कालरी विश्रामपुर जिला सूरजपुर,
3. शमशेर आ. निजामुद्दीन खान, उम्र 31 वर्ष सा. तेंदुवा थाना पटना,
4. दिनेश कुमार आ. हरिनाथ , उम्र 36 वर्ष सा. रनई थाना पटना जिला कोरिया

 

पुलिस अधीक्षक श्री कुर्रे ने इस कार्रवाई के बाद सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है कि ऐसे मामलों में शिथिलता न बरतते हुए कठोर और निरंतर कार्रवाई करें। साथ ही, उन्होंने जनता से अपील की है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में अवैध गतिविधियों के लिए कोई स्थान नहीं होगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close