हिंडाल्को सीएसआर की मुहिम टिंकरहैट स्टेम शाला परियोजना का उद्घाटन……. स्कूली बच्चों को मिलेगा लाभ …विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, कला और गणित के सिद्धांतों को सीख समझ …
रायगढ़ । हिंडाल्को सीएसआर एवं टिंकरहैट इनोवेशन फाउंडेशन (टीआईएफ) के सहयोग से कोडकेल के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में टिंकरहैट स्टेम शाला कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. के व्ही राव, ब्लाक शिक्षा अधिकारी श्रीमती मोनिका गुप्ता, ग्राम सरपंच श्रीमती रमिला रोहित सिदार, शाला समिति के अध्यक्ष सुरेश सिदार, हिंडाल्को मानव संसाधन प्रमुख प्रेम कुमार सिंग, एवं कोंडकेल गाँव के वरिष्ठ नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
इस पहल के माध्यम से प्राथमिक शाला के बच्चे खेल-खेल में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, कला और गणित के सिद्धांतों को भली भांति सीख पाएंगे।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. के व्ही राव ने इस परियोजना की सराहना करते हुए हिंडाल्को प्रबंधन का धन्यवाद किया एवं बच्चों एवं उनके अभिभावकों को शिक्षा के महत्व के विषय में बताया और साथ – साथ बच्चों को निजी साफ सफाई रखने व प्रतिदिन स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित किया।
टिंकरहैट स्टेम शाला कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, कला और गणित के सिद्धांतों को व्यावहारिक रूप से समझने का अवसर देना है। इसका मुख्य उद्देश्य उन्हें इन विषयों में रुचि जगाना और उन्हें ऐसे कौशल सिखाना है जो उनके सोचने और निर्णय लेने की क्षमता को सुधारने व बेहतर करने में मदद करेगा ।
इस प्रयोगात्मक शिक्षा के माध्यम से बच्चों में नवाचार और रचनात्मकता का विकास होगा और बच्चों को अपने विचारों को दृश्य रूप में प्रस्तुत करने और उन्हें वास्तविक दुनिया की समस्याओं के समाधान में लागू करने का अवसर मिलेगा।