
भाजपा समर्थित प्रत्याशी पर टाइगर रिजर्व प्रोजेक्ट पड़ा भारी, आदिवासी इलाके में पिछड़े रामप्रताप मरावी..सोनहत भाजपा 1-कांग्रेस 1..
सोनहत द्वितीय से भाजपा की शिवकुमारी जीत की ओर अग्रसर
अनूप बड़ेरिया
राज्य सरकार द्वारा गुरू घासीदास टाइगर रिजर्व घोषित करने का विरोध सोनहत के रामगढ एवं बंशीपूर आदिवासी इलाके में ग्रामों के विस्थापन के चर्चा से पंचायत चुनाव भी अछूता नहीं रहा. यह मामला वनांचल इलाके का बड़ा मुद्दा बना रहा. जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार ने इसका जमकर फायदा उठाया. जिला पंचायत चुनाव को लेकर जो ख़बरें आ रही हैं उसमें सोनहत प्रथम से भाजपा प्रत्याशी रामप्रताप कॉंग्रेस प्रत्याशी सुरेश सिंह से पिछड़ते नजर आ रहे हैं.
सोनहत द्वितीय से भाजपा की शिवकुमारी कॉंग्रेस की जयवती से काफी आगे चल रही हैं.
रुझानों के अनुसार जिला पंचायत की एक सीट भाजपा और एक सीट कॉंग्रेस को मिलती दिख रही है.