
ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन हमशिरा ग्रुप आयोजन …. कॉम्पिटिशन से मिलती है प्रतिभागियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा …इन्हे मिला ये सम्मान
रायगढ़।
इंदिरा नगर मदरसा गौसुलवरा में हमशिरा ग्रुप के द्वारा नात कंपटीशन का आयोजन कराया। इसमें रायगढ़ के अलग-अलग मोहल्ले के मुस्लिम युवतियों एवं महिलाओं ने भाग लिया। तीन राउंड में हुए इस प्रतिस्पर्धा में लगभग 70 प्रतिभागियों में ज़ीनत फातिमा पहले पोजीशन पर शाहाना खान दूसरे पोजीशन पर और साहिबा फातिमा तीसरे पोजीशन पर रहे।
इसमें आलिमा शबीना नूरी और आलिमा ग़ज़ल परवीन ने जज की भूमिका निभाई।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहतरमा ख़ुतीजा खान एडवोकेट और मोहतरमा ज़र अख्तर निगार थे।
ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा हर साल छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगह मेडिकल, ब्लड डोनेशन कैंप, नेत्र जांच ओर ऑपरेशन, पौध रोपण आदि सामाजिक सरोकार से जुड़े काम करते रहती है। इसके अलावा शादी के लायक लड़कियों और लड़कों का परिचय सम्मेलन करवाना । इसके तहत अभी हाल में18जनवरी को ही रायगढ़ में 9 लोगों की इज्तेमाई शादी करवाई गई है ।
अपने कौम के छोटे बच्चे बच्चियों के दिनी जब्बे को बेदार करने और उनका हौसला बढ़ाने के लिए
नन्हे रोजेदार, अज़ान कंपटीशन, कुरान मुकम्मल, इस्लामिक क्वीज कंपटीशन,नन्हे होनहार इस तरह के प्रोग्राम करवाते हैं।
शिक्षा में जागरूकता बढ़ाने के लिए अलग-अलग शहरों में ईदी कलम की , कलम और किताब बांटना और छोटे बच्चों की कोचिंग क्लास,पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, करवाते है।
खवातीनों के हुनर आजमाने के लिए मेहंदी कंपटीशन ,नात कंपटीशन, कुकिंग कंपटीशन ,बेस्ट से बेस्ट खेलों का आयोजन करवाते हैं। इसी क्रम में आज यह आयोजन किया गया है।
हमारे रायगढ़ शहर के शेख अतहर हुसैन जो कि अभी ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के बिलासपुर संभाग के अध्यक्ष हैं । वह फाउंडेशन के साथ चार साल पहले अपनी शुरुआत बतौर रायगढ़ जिला अध्यक्ष से शुरू किए थे। पिछले 3 सालों में बेहतरीन कामों की वजह से रायगढ़ जिला को सबसे बेस्ट जिला और बिलासपुर संभाग को सबसे बेस्ट संभाग का अवार्ड फाउंडेशन के द्वारा मिला है।
अभी रायगढ़ जिले के अध्यक्ष मोहम्मद वसीम भाई हैं और रायगढ़ के जिला सचिव मोहम्मद वारिस भाई हैं
हमशिरा ग्रुप की अध्यक्ष श्रीमती गज़ाला फरहत का कहना है जिस तरह हमारे भाई क़ौम की खिदमत कर रहे हैं। हम सभी इस्लामी बहनों का भी फर्ज बनता है कि ऐसे नेक कामों में अपने भाइयों की मदद करें। इसके लिए हर जिले में हमशिरा ग्रुप बनाया जाना चाहिए ताकि हम इस्लामी बहने भी अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए अलग-अलग वक्त पर होने वाले प्रोग्राम में बढ़ के अपने ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के सारे कामों को कर सकें। इस फेडरेशन का मकसद सिर्फ और सिर्फ खिदमत ए खल्क यानी मानव सेवा है।
आज के इस प्रोग्राम में पहला इनाम फ्लोरेंस ब्यूटी पार्लर (शबाना सिद्दीकी) दूसरा इनाम वारिस इंटरप्राइजेज (वारिस खान)तीसरा इनाम आशियाना प्रॉपर्टीज ,(शेख यावर हुसैन)के तरफ से तथा मोमेंटो और सारे लोगों के लिए गिफ्ट मरहूम शेख सफदर हुसैन मेमोरियल सोसायटी के तरफ से किया गया है। इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने में वहीदा बेगम,सलमा बेगम,रसीदा बानो, शायरा बानो, तौहीदा सिद्दीकी, ज़ीनत बानो, स्वालेहा खातून,सायमा हुसैन ने अहम योगदान दिया।