
26 साल के युवक ने सरपंच बन रचा इतिहास… एकतरफा की जीत हासिल..भाजपाई के साथ कांग्रेसी भी लगे थे हराने…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला के NSUI जिलाध्यक्ष आशु कुजूर ने पंचायती चुनाव में ग्राम सलबा के सरपंच पद पर एकतरफा जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। आशु अब तक के सलबा ग्राम पंचायत के सबसे युवा सरपंच निर्वाचित हुए हैं। आशु ने अपने अभी 6 प्रतिद्वंदियों को एकतरफा धूल चटाते हुए शानदार 166 मतों से जीत हासिल की। सबसे बड़ी बात यह है विपक्षी भाजपाइयों के अलावा उनकी खुद की पार्टी कांग्रेस के कई नेताओं के भितरघात करने के बावजूद अपने जोश, मिलनसार व्यक्तित्व व लोगो की मदद करने वाले साफ सुथरी छबि के आशु ने शानदार जीत हासिल कर ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया है।
आशु कुजूर को यह सफलता यूं ही नही मिली, कठिन परिश्रम और संघर्ष के साथ आज यह मुकाम हासिल हुआ है। कम उम्र में पिता का साया सर से उठ जाने के बाद आशु की माता जी ने संघर्षों के साथ शिक्षा दीक्षा दी। इसके बाद यह युवक शुरुआती दौर से राजनीति और समाज सेवा में तत्पर रहा। आज 20 वर्षों से बड़े-बड़े सभी मठाधीश नेता एक तरफ और एक युवा एक तरफ लड़ाई लड़ रहे थे एक तरफ वर्चस्व की लड़ाई थी और एक तरफ 26 साल का युवा बड़े-बड़े धुरंधरों से लड़ाई लड़ रहा था अंततः आज सच और सच्चाई की जीत हुई 20 वर्षों का किला ढह गया। कांग्रेस और बीजेपी के नेता सभी साथ मिलकर एक युवा को पटकनी देने में लगे हुए थे। लेकिन एक तरफ अकेला 26 साल का युवा चुनावी मैदान में था एक तरफ जिन्होंने अपने वर्चस्व को बचाने के लिए बल और धन पानी की तरह बहा दिया, लेकिन एक युवा को नहीं रोक पाए..