
विश्व महिला दिवस:: महिलाओं ने 40 किमी चलाई बुलेट..रॉयल एनफील्ड एवं विक्टोरिया ऑटोमोटिव की पहल..
अनूप बड़ेरिया
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रॉयल एनफील्ड एवं विक्टोरिया ऑटोमोटिव बैकुंठपुर ने अभिनव पहल करते हुए महिला सशक्तिकरण की दिशा में नया कदम उठाते हुए 40 महिलाओं की बुलेट राइड की।
संस्था के संचालक गौरव शर्मा और अमित शुक्ला ने कहा कि हम महिलाओं के साहस एवं जब्बे को सलाम करते हैं। आज के परिवेश में हर एक महिला घर अपितु समाज की आर्किटेक्ट है और हमारे समाज में महिलाओं का सम्मान देवतुल्य माना गया है। इसी जज्बे एवं साहस को सम्मान देते हुए विक्टोरिया ऑटोमोटिव बैकुंठपुर के द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए बुलेट सिटी राइड का आयोजन किया गया। जिसमें एक नई प्रकार की पहल करते हुए सभी बुलेट महिलाओं के द्वारा करीबन 40 किलोमीटर की राइट की गई। यह आयोजन का शुभारंभ मिलेट कैफे बैकुंठपुर से चर्चा भाडी चौक ,घड़ी चौक ,गौरव फ्यूल्स चेर के रास्ते होते हुए चौदहा फ्यूल से सूरमि चौक, से गंतव्य स्थान बुलेट शोरूम बैकुंठपुर में सभी महिलाओं के सम्मान में केक काटकर राइट का समापन किया गया।
इस आयोजन में जिला पंचायत बैकुंठपुर उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े जी RES बैकुंठपुर इंजीनियर श्रीमती तूलिका शर्मा श्रीमती मालती शर्मा, श्रीमती श्रुति शर्मा, डीडी पंचायत बैकुंठपुर श्रीमती रितु साहू, कोमल केसरी (शिक्षक आत्मानंद) पटना, श्रीमती टीना बुधवानी, श्रीमती आंचल राजपूत (बीडीएम पटना), श्रीमती पल्लवी चौदहा फ्यूल, लक्ष्मी, दीपा, सौम्या चौदहा, गीता मुस्कान, फरीन ,कविता ,विक्टोरिया हिना, सानिया , नसीबा जास्मीन नागों देवी के द्वारा प्रमुख रूप से बुलेट राइड किया गया। इस तरह का आयोजन सरगुजा संभाग के साथ-साथ बैकुंठपुर के लिए महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का पहला कदम है। भविष्य में ऐसे आयोजन बुलेट शोरूम में होते रहेंगे।