
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थन में उतरे कांग्रेसी तानाशाही के खिलाफ प्रदर्शन,केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ गूंजे नारे ईडी की छापेमारी के विरोध में कांग्रेस ने किया पुतला दहन..
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया/ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव भूपेश बघेल के निवास सहित विभिन्न स्थानों पर की गई छापेमारी के विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यभर में जोरदार प्रदर्शन किया। बैकुंठपुर में जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भाजपा सरकार का जिला मुख्यालय कुमार चौक पहुंच कर पुतला दहन किया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे तानाशाही कार्रवाई करार दिया और कहा कि केंद्र सरकार विपक्षी दलों को दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। प्रदेश भर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन इस विरोध प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पार्टी इस लड़ाई को सड़कों से लेकर सदन तक लड़ेगी और केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों का डटकर विरोध करेगी। कांग्रेस का आरोप: जनता का ध्यान भटकाने की साजिश कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ईडी की यह छापेमारी जानबूझकर की गई है ताकि राज्य में चल रहे वास्तविक मुद्दों से जनता का ध्यान हटाया जा सके। उन्होंने इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को कमजोर करने की यह एक सोची-समझी साजिश है। कांग्रेस ने ऐलान किया है कि यदि केंद्र सरकार की एजेंसियां इसी तरह से राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से काम करती रहीं,तो राज्यभर में और भी बड़े स्तर पर आंदोलन किए जाएंगे।
इस दौरान पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता,पूर्व विधायक अम्बिका सिंह देव,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी मुख्तार अहमद,महामंत्री बृजवासी तिवारी,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय सिंह,बिहारी राजवाड़े,शैलेंद्र सिंह,चंद्र प्रकाश राजवाड़े साहब सिंह काकू,सुरेंद्र तिवारी,विकाश श्रीवास्तव,आशीष यादव,रामसाय सोरी,विजय चक्रधारी,अंकित गुप्ता धीरू शिवहरे,मनीष सिंह,शशि कुमार मांझी,प्रीतम,गणेश जायसवाल, राहुल एवं अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।