
रायगढ़ मुस्लिम समाज कल करेगा आतंकवाद का पुतला दहन … मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि और परिवारों के प्रति संवेदना …समाज का निर्णय किया ये अपील …
रायगढ़।
मुस्लिम समाज के द्वारा प हलगाम घटना की कड़े शब्दो में निंदा करते हुए मारे गए नागरिकों को श्रृद्धांजलि देने और आतंकवाद का पुतला दहन करने का मुस्लिम समाज द्वारा निर्णय लिया गया है। इसे समाजिक रूप से ऐलान भी कराया जा रहा है आतंकवाद का पुतला दहन में अधिक से अधिक लोगों के शामिल होने की अपील की गई है।
समाज का ये है संदेश –
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले हमारे देश के आम निर्दोष नागरिक मारे गए। इस कायराना हमले का हम रायगढ़ के मुस्लिम समाज पुरजोर मजम्मत करते हैं और कल मगरिब के नमाज के बाद ठीक 7 बजे राजा महल के पास से कैंडल मार्च निकाल कर चांदनी चौक में आतंकवाद का पुतला जलाया जाएगा।
मुस्लिम समाज द्वारा इसे लेकर अपील किया है की हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने कैंडल मार्च कर आतंकवाद पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया जायेगा। इसके लिए सभी से गुजारिश है कि इसमें ज्यादा से ज्यादा तादाद में शामिल होकर आतंकवाद का पुरजोर विरोध करें।