
पारम्परिक कठोरी पूजा के साथ हल चला कर धान की बोनी हुई शुरू…
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया/ जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से सटे हुए वार्ड क्रमांक 20 जूनापारा में पारंपरिक कठोरी पूजा बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। बैगा के द्वारा समाज के लिए भगवान शंकर एवं माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। पूजा के उपरांत खेतों में नागर (हल) चलवाकर धान की बोनी की गई। बैगा सोनू यादव ने पूजा कर गांव के सुख-शांति,अच्छी वर्षा और फसल की भरपूर पैदावार के लिए भगवान से प्रार्थना की। उन्होंने शंकर भगवान व माता पार्वती से निवेदन किया कि समय पर पानी गिरता रहे और गांव की रक्षा होती रहे। इस पारंपरिक आयोजन में काफी संख्या में वार्ड वासी शामिल हुए।

इस अवसर पर पटेल परशुराम पटेल,अर्जुन राजवाड़े,राम विशाल राजवाड़े,छत्रपाल राजवाड़े,सेवक राजवाड़े,संतोष राजवाड़े,मोतीलाल राजवाड़े,करण राजवाड़े,उमेश राजवाड़े,तुला राजवाड़े,बबलू राजवाड़े,विष्णु राजवाड़े,दुर्गा राजवाड़े,पूरन राजवाड़े,राहुल ठाकुर, सरवन राजवाड़े,कृष राजवाड़े,जुगुन राजवाड़े,लालदास महंत सहित अनेक वार्ड वासी शामिल रहे।





