
एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधरोपण सावन के पहले सोमवार को देवरहा बाबा मंदिर परिसर में लगाया गया पौधा..
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रेरित “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत आज सावन माह के पहले सोमवार को देवरहा बाबा सेवा समिति,बैकुंठपुर के द्वारा मंदिर परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर समिति के सभी सदस्य,नगर के वरिष्ठजन एवं पर्यावरण प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आम,अमरूद, कटहल,नींबू सहित अन्य फलदार पौधों का रोपण किया गया।
समिति सदस्यों ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से न केवल पर्यावरण की रक्षा होगी,बल्कि मातृ-सम्मान का भाव भी समाज में प्रसारित होगा।
कार्यक्रम का उद्देश्य भावी पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण देना और वृक्षों के महत्व को समझाना था। समिति ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि वे भी अपनी माता के नाम एक पौधा जरूर लगाएं।
इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे,जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता,पार्षद भानु पाल,जय बाजपेयी, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष सुभाष साहू,अनिल शर्मा,पार्षद एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल खटीक, आशीष शुक्ला,पार्षद धीरज शिवहरे,पार्षद अंकित गुप्ता लवी,रितेश सिंह,अभय दुबे,अरुण गिरी,घनश्याम साहू,बैकुंठपुर नगर पालिका परिषद सीएमओ संजय दुबे,सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।