
इस FIR ने पेश की मिसाल.. मां की सेवा नही करने…प्रताड़ित करने वाले कलयुगी बेटे के खिलाफ कोरिया ने पुलिस ने किया मामला दर्ज..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला के चरचा थाना में एक कलयुगी बेटे के खिलाफ दर्ज हुई फिर ने एक मिसाल पेश करते हुए समाज में मां-बाप की सेवा करने के संबंध में एक गहरा संदेश प्रस्तुत किया है। यह फिर उन कलयुगी पुत्रों के लिए एक नसीहत साबित हो सकती है जो अपने बुजुर्ग माता-पिता की सेवा नहीं कर उन्हें प्रताड़ित करते हैं।
दरअसल चर्चा थाना अंतर्गत ग्राम नगर के पटेल पर निवासी रामदुलारी तिवारी पति स्व.नर्बदा प्रसाद तिवारी उम्र 78 साल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई की वह इस उम्र में भी मजदूरी का कार्यकाल जीवन यापन करती है जबकि उसके पति की मृत्यु लगभग 30 वर्ष पूर्ण हो चुकी है पीड़िता बुजुर्ग महिला के तीन बच्चे हैं, जो अलग-अलग जीवन यापन करते हैं। किंतु बुजुर्ग रामदुलारी तिवारी अपने मंझले लड़के राजेंद्र प्रसाद तिवारी उर्फ बबुआ के साथ इंदिरा आवास में रहती हैं। पीड़िता ने बताया कि मेरा मंझला लड़का राजेन्द्र तिवारी उर्फ बबुआ तिवारी दिनांक 12.07.2025 के शाम करीब 07:00 बजे मुझे गाली गलौज कर विवाद कर घर से निकाल दिया एवं मेरे घर में लगे सीट को तोडफोड़ कर दिया तथा धमकी दिया कि तुमको इस घर में नही रहने देंगे तथा मुझे खाना पीना भी नही देता है। मै इसके कृत्य से तंग आ गई हूं इसके भय से मै दुसरे जगह आश्रय ली हूं। इसके बाद चरचा पुलिस ने आरोपी राजेंद्र तिवारी के खिलाफ छत्तीसगढ़ माता-पिता और वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण तथा कल्याण नियम, 2009 की धारा 24 के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
ANUP BADERIYA
BAIKUNTHPUR KOREA C.G