
जिले के एक बड़े शैक्षणिक संस्थान इंटरनेशनल स्कूल के दो नाबालिक भागे …. पुलिस ने किया दस्तयाब
रायगढ़। जिले के एक बड़े शैक्षणिक संस्थान के नाबालिक छात्र भाग गए थे। स्कूल अब शिक्षा का मंदिर न बनकर प्रेम का मंदिर बनता जा रहा है। इसी तरह की एक घटना सामने आई है। जिसमे एक बड़े इंटरनेशनल स्कूल को दो नाबालिक लड़का लड़की प्रेम प्रसंग के चक्कर में पड़कर स्कूल छोड़ भाग निकले थे। जिन्हे पुलिस ने बड़ी तत्परता से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की।
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिवस शहर में स्थित वैदिक इंटरनेशनल स्कूल के दो नाबालिक प्रेम प्रसंग में इस कदर हावी हो गए थे कि उन्होंने भागने का फैसला ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार वैदिक स्कूल में पढ़ने वाले एक नाबालिक छात्र और वही की पढ़ने वाली एक नाबालिक छात्रा के बीच प्रेम परवान इस कदर चढ़ा की उन्होंने स्कूल और घर को छोड़कर अलग दुनिया बसाने भाग निकले। इस नाबालिक उम्र में जहां उन्हें अच्छी शिक्षा के लिए अभिभावक बड़े इंटरनेशनल स्कूल में दाखिला करवाया लेकिन यहां छात्र पढ़ाई की बजाए प्यार मोहब्बत के चक्कर में पड़कर अपना कैरियर खराब कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार दोनों नाबालिक स्टूडेंट के भागने की खबर लगते ही स्कूल प्रबंधन के हाथ पैर सूज गए पुलिस में सूचना दी गई हालाकि पुलिस ने दूसरे ही दिन इन्हे बिलासपुर से पकड़ने में सफलता हासिल की। इससे स्कूल प्रबंधन अपनी साख बचाने में कामयाब हुआ। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया और दूसरे दिन उन्हे धर दबोचने में कामयाब हुई।
इस घटना ने बच्चों के पालकों को भी चिंता में डाल दिया है। पालक अपने बच्चो को स्कूल में दाखिला देने के बाद निश्चित हो जाते हैं कि उनका बच्चा पढ़ाई करने गया है। लेकिन जिस तरह से एक बड़े स्कूल में इस तरह की घटना सामने आई है उससे पालकों के माथे पर चिंता की लकीर पड़ना लाजमी है।